Breaking Newsछत्तीसगढ़जगदलपुर

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता सिविल एवं उप अभियंता भर्ती परीक्षा  20 जुलाई  को

तीन महाविद्यालयों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र

जगदलपुर, 16 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता सिविल एवं उप अभियंता भर्ती परीक्षा (डब्ल्यूआरएसई 25)  20 जुलाई 2025 रविवार को समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 . 15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी । उक्त परीक्षा हेतु  तीन केंद्र बनाए गए है जो कि परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पी.जी. कालेज, धरमपुरा नं. 02 जगदलपुर , क्रमांक 1702 शासकीय दन्तेश्वरी पी.जी. महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर , क्रमांक 1703 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, धरमपुरा नं. 03 जगदलपुर में आयोजित किया जा रहा है ।
उपरोक्त परीक्षा में समस्त परीक्षार्थी वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री मायानन्द चन्द्रा 9926759295, प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं समन्वयक डॉ. अनिल श्रीवास्तव 9827491253 और सहायक समन्वयक डॉ. अजय सिह ठाकुर 7000974126 को बनाया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel