उप सचिव ग्रामीण विकास ने अमावां की दो ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
उप सचिव ग्रामीण विकास ने अमावां की दो ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण
रायबरेली, 30 सितम्बर 2025
उप सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार डॉ० मोना यास्मीन द्वारा अमावां विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में पूर्व वर्षों के निर्मित आवासों, आवास प्लस सर्वे अन्तर्गत तैयार की गयी सूची का स्थलीय परीक्षण कर योजना की प्रभाविता व लाभार्थियों तक योजना की पहुँच तथा आवास योजना हेतु लाभार्थियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया की जमीनी स्तर पर परीक्षण किया एवं आवास सर्वे सूची में चिन्हित परिवारों के घर-घर जाकर उनकी पात्रता व परिवारिक स्थिति के बारे में पूछताछ की।
उप सचिव ने रसेहता व थरूइया अन्दावां ग्राम पंचायत में सेल्फ सर्वे व असिस्टेड सर्वे चिन्हित परिवारों के घर-घर जाकर आवास के साथ-साथ बिजली, शौचालय, गैस सिलेण्डर के बारे में भी लाभार्थियों से पूछताछ की। इस दौरान ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के विषय में जानकारी दी गयी।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान उप सचिव द्वारा स्वंय सहायता समूह से संचालित वाटर प्लांट का उद्घाटन किया गया। स्कूल व आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। तथा ग्राम पंचायत-मंचितपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन एम०डी०एम० शेड का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों से पढ़ाई से सम्बन्धित सवाल पूछे गये। रसेहता व थरूइया अन्दावा आंगनबाडी केन्द्रों पर ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण समिति से सम्बन्धित किट का भी वितरण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप सचिव ने सभी आवास लाभार्थियों को कन्वर्जेन्स के तहत सभी आवश्यक कल्याणकारी योजनाओं से जोडने पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी अमावां संदीप सिंह व खण्ड विकास अधिकारी खीरो शिवकुमार, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) राजन सिंह, अरुण कुमार तिवारी अवर अभियन्ता (लघु सिंचाई), शुभ्रांशु बाजपेयी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, संदीप व राजकुमार ब्लाक मिशन मैनेजर, ग्राम विकास अधिकारी नाहिद अनवर, ग्राम पंचायत अधिकारी जुगेश शुक्ला व सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान रामप्रकाश व चित्रलेखा मौके पर उपस्थित थे।