वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

अतरौलिया आजमगढ़ से विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया पुलिस की बड़ी कामयाबी वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे अतरौलिया आजमगढ़ आज दिनाँक30जनवरी2021को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री मान पुलिस अधिझक सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधिझक ग्रामीण सिद्धार्थ,व झेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेन्द्र कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव मय हमराह उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव, का. रणविजय, का0विजय यादव के द्वारा सुबह लगभग7:30बजे मु0अ0सं0 7/18धारा419/420/467/471 IPC व मु0अ0सं0169/18धारा419/420 IPCसे संबंधित अभियुक्त मार्कण्डेय पुत्र रामखेलावन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।बता दें कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त घर पर आया हुआ है, यदि उसके घर दबिश दी जाये तो उसे पकड़ा जा सकता है।मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके वहां पुलिस टीम रवाना हुई।अभियुक्त के घर सेल्हरापट्टी आकर उसके घर दबिश दी गई तो एक ब्यक्ति घर के बाहर निकलकर भागना चाहा तो संदेह होने पर ततपरता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया, पकड़े गए ब्यक्ति से जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मार्कण्डेय पुत्र रामखेलावन उम्र52वर्ष साकिन सेल्हरापट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया।पकड़ा गया ब्यक्ति मुकदमा उपरोक्त का नामजद अभियुक्त होने के कारण गिरफ्तारी बताकर समय7:30बजे हिरासत पुलिस लिया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के पुत्र रामदरश को मौके पर ही दी गई पंजीकृत अभियोग:-1.मु0अ0सं07/18धारा419/420/467/468/471 IPC थाना अतरौलिया आजमगढ़,2.मु0अ0सं0169/18धारा419/420 IPC थाना अतरौलिया आजमगढ़ आपराधिक इतिहास;-1.मु0अ0सं07/18धारा419/420/467/468/471 IPC 2.मु0अ0सं0169/18धारा419/420 IPC 4.गिरफ्तार अभियुक्त मार्कण्डेय पुत्र रामखेलावन उम्र52वर्ष साकिन सेल्हरापट्टी थाना अतरौलिया आजमगढ़ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव,मय हमराह उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव,का0रणविजय, का0विजय यादव।। अतरौलिया आजमगढ़ से ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें विवेक जायसवाल मोबाइल नंबर9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-कुंभ-2021<br>केंद्र ने कुंभ में आरटीपीसीआर जाँच के संबंध में माँगी

Sat Jan 30 , 2021
उत्तराखंड:-कुंभ-2021केंद्र ने कुंभ में आरटीपीसीआर जाँच के संबंध में माँगी रिपोर्ट,पूछा एक दिन में क्या होगी टेस्ट की संख्या,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक 2021 हरिद्वार कुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या का निर्धारण कोरोना जांच के मद्देनजर वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं पर निर्भर करेगा। केंद्र की ओर से कुंभ में आरटीपीसीआर […]

You May Like

Breaking News

advertisement