तिर्वा कन्नौज:पात्र होने के बावजूद भी महिला को नहीं मिला आवास , पॉलिथीन डालकर कर रही गुजर बसर

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

पात्र होने के बावजूद भी महिला को नहीं मिला आवास , पॉलिथीन डालकर कर रही गुजर बसर

कन्नौज । इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में आवाज के लिए दर-दर भटक रही महिला । पात्र होने के बावजूद भी नहीं मिल पा रहा आवास । पक्का आवाज ना होने से महिला पॉलिथीन डालकर गुजर-बसर कर रही है । मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रही है । क्षेत्र के कलशान गांव के विषना पुर गांव में पीड़ित महिला मिथिलेश अपना और अपने परिवार का झोपड़ी में रहकर गुजर-बसर कर रही है । बीते 1 वर्ष पहले मिथिलेश पत्नी चंद्रभान ने किन्ही कारणों बस फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । विधवा महिला अपना और अपने परिवार का भरण पोषण मेहनत मजदूरी कर कर रही है । महिला को कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है । विधवा पेंशन भी नहीं मिल रही है । लाचार होकर महिला ने झोपड़ी तान पॉलिथीन डालकर रहने को मजबूर है । मिथिलेश ने बताया अधिक वर्षा होने से मकान की कच्ची दीवारें भी गिर गई । रहने का कोई ठिकाना नहीं है । कई बार पूर्व ग्राम प्रधान से आवास के लिए अपनी फरियाद की उन्होंने सिर्फ आसरा ही दिया । आजकल आजकल करते करते समय बीत गया । पक्का आवास ना होने से महिला कई बार ग्राम प्रधान के चक्कर काट चुकी है । लेकिन अभी तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है । अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण मेहनत मजदूरी कर पॉलीथिन डालकर गुजर कर रही है । वही सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र होने के बावजूद भी नहीं मिल रहा है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:झमाझम बारिश बनी गरीबों के लिए आफत ,गिरे कच्चे मकान

Sun Sep 19 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी झमाझम बारिश बनी गरीबों के लिए आफत ,गिरे कच्चे मकान कन्नौज । इंदरगढ़ क्षेत्र में तेज हवा के साथ 72 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने फसल की साफ-साफ गरीबों का भी आशियाना उजाड़ दिया । हो रही बारिश से […]

You May Like

advertisement