आजमगढ़: उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नहीं मिला रहा पीड़ित को न्याय

आजमगढ़: उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नहीं मिला रहा पीड़ित को न्याय.

क्या दूसरा देवरिया कांड दोहराना चाहती है आजमगढ़ की प्रशासन आखिर क्यों नहीं थम रहा है आजमगढ़ की जमीनी विवाद

यूपी के आजमगढ़ मे जमीनी विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा वही जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र के अहियाई गांव निवासी आशुतोष पाठक ने बताया की उनकी जमीन का विवाद गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति से चल रहा था जिसकी पैमाइस इन्होने स्थानीय अधिकारियो के माध्यम से कराई लेकिन विपक्षी पैमाइस को मानने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद इन्होने उच्च न्यायालय के माध्यम से एक नहीं दो नहीं करीब सात बार पैमाइस कराई गई लेकिन कोई हल निकल नहीं पा रहा है वही पीड़ित आशुतोष का कहना है कि जितनी बार भी पैमाइश करवाई जा रही है अधिकारी हर बार जमीन की नापा जोखी करके चले जा रहे हैं लेकिन कब्जा परिवर्तन कराने में असमर्थ दिख रहे हैं, वही चकबंदी विभाग के अधिकारी सीओ ने काफ़ी अंधेरा होने का हवाला देते हुए कहा कि जमीन की पूरी पैमाइस करवा दी गयी है हाल ही मे परिवर्तन कब्जा का हवाला देते हुए क्या कुछ कहा आप भी सुने।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गाँव खाई फेमे के की गलियों में गुंजा राम नाम

Thu Nov 9 , 2023
गाँव खाई फेमे के की गलियों में गुंजा राम नाम अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों नें खाई फेमे के में निकाली प्रभात फेरी और गुंजा प्रभु श्री राम का नाम फिरोजपुर 09 नवम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= पावन कार्तिक मास के चलते अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों नें खाई […]

You May Like

advertisement