गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

1. थाना सिकरीगंज – नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त शिवम पुत्र गया प्रसाद निवासी बड़यापार थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 05/2021 धारा 363,366,376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट ।
2. थाना गुलरिहा – मारपीट व गैरइरादतन हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्तगण 1. जय विजय सिंह पुत्र श्री देव चन्दन 2. जीत सिंह पुत्र नरसिंह 3. सोनू सिंह पुत्र गिरिजा निवासीगण करमौरा टोला तेलिया थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 1277/20 धारा 147,148,323,504,506,304 भादवि ।
3. थाना बेलघाट – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त जमुना पुत्र बरुद निवासी रामपतपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब । यथा मु0अ0सं0 21/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
4. थाना रामगढ़ताल – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त अकबर हुसैन पुत्र अफसर निवासी 65इ सहमारुफ थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 05 लीटर अवैध कच्ची शराब । यथा मु0अ0सं0 72/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
5. जनपदीय पुलिस द्वारा एनबीडब्लू में 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
6. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 41 मुकदमो में 64 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
7. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 95 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
8. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 306 वाहन का चालान कर 14000 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा 01 वाहन को सीज किया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए जारी हुआ वाट्सएप्प नंबर

Mon Feb 22 , 2021
बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए जारी हुआ वाट्सएप्प नंबर यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की दिक्कत या सुझाव पर कर सकते है वाट्सएप्प तुरन्त मिलेगा रिस्पॉन्स–आशुतोष शुक्ल (एस पी ट्रैफिक) इस नंबर पर (8081208567) वाट्सएप्प करके बताना होगा समस्या या सुझाव गोरखपुर:शहर की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने […]

You May Like

advertisement