आज़मगढ़:थानाक्षेत्र अहरौला के कस्बा माहुल में हुयी मृत्यु के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण

थानाक्षेत्र अहरौला के कस्बा माहुल में हुयी मृत्यु के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण

उक्त घटित घटना के सम्बन्ध में थाना अहरौला व फूलपुर में पंजीकृत किये गये अभियोग का थानावार विवरणः-

थाना-अहरौलाः- वादी विजय सोनकर पुत्र झब्बू सोनकर निवासी माहुल खटिकाना वार्ड न0-5 थाना अहरौला आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि वादी के पिता झब्बू सोनकर पुत्र छुन्ना सोनकर दिनाक-20.02.2022 को कस्बा माहुल स्थित रंगेश यादव के देशी शराब के ठेके से शराब खरीदकर लाये थे जिसको पीने से वादी की पिता की तबीयत खराब हो गयी जिन्हे दिनांक-21.02.2022 को इलाज हेतु आजमगढ़ ले गये थे जहां उनकी मृत्यु हो गयी तथा मोहल्ले के राम करन बिन्द पुत्र लोटन बिन्द की मृत्यु उक्त देशी शराब ठेके के शराब पीने से हुयी है। उक्त मिलावटी शराब बेचने का कार्य 1- रंगेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी अहरौला आजमगढ़ 2-सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी बुवाई थाना दीदारगंज आजमगढ़ 3-पुनीत कुमार यादव पुत्र दयाराम यादव चकगंजली थाना दीदारगंज आजमगढ़ 4-राम भोज पुत्र सुग्रीव निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला आजमगढ़ 5-अशोक यादव पुत्र रामबाबू निवासी उतपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा किया जाता है।जिससे लोगों की मृत्यु हुयी है। उक्त सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु.अ.स. 39/22 धारा 60(ए)/272/273/302/34 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना-फूलपुरः- वादी श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व. वासदेव यादव निवासी-दक्षिनावा, थाना-फूलपुर ने तहरीरी सूचना किया कि वादी के भाई रामप्रित यादव दिनांक-20.02.2022 की शाम को माहुल बाजार में गये थे जहांपर अभियुक्त रंगेश यादव की देशी शराब की दुकान से शराब खरीदकर घर लाये जिसको पीने से उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी जिन्हे दिनांक-21.02.2022 को इलाज हेतु लेकर जा रहे थे कि रास्ते में मृत्यु हो गयी। दुकान मालिक 1. रंगेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी फूलपुर आजमगढ़। 2.सेल्समैन सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी गोबई दीदारगंज आजमगढ़। 3.सेल्समैन पुनीत कुमार यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी चकगंजली थाना दीदारगंज आजमगढ़। 4.सेल्समैन राम भोज पुत्र सुग्रीव निवासी समस्तीपुर थाना फूलपुर आजमगढ़। 5. सेल्समैन अशोक यादव पुत्र बाबूराम निवासी उदयपुर फूलपुर आजमगढ़। 6. एक-दो व्यक्ति अज्ञात निवासी फूलपुर आजमगढ़ द्वारा नकली मिलावटी शराब बेचने का कार्य करते है।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 60/22 धारा 60(ए)/272/273/34/302 भादवि थाना-फूलपुर पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना-अहरौलाः- वादी आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह क्षेत्र-4 फूलपुर आजमगढ़ द्वारा कस्बा माहुल देशी शराब की चेकिंग के दौरान 04 पेटी अपमिश्रित शराब, 02 लीटर रंगीन देशी शराब अपमिश्रित, 145 पेटी वैध शराब बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु.अ.स. 40/22 धारा 60(ए)/272/273 भादवि बनाम रंगेश कुमार यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी-कासिमपुर थाना-फूलपुर, आजमगढ़ व अन्य विक्रेतागण नाम-पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित किया गया। थाना-फूलपुरः- वादी आबकारी निरीक्षक रजनीश प्रताप सिंह क्षेत्र-6 फूलपुर आजमगढ़ द्वारा अम्बारी देशी शराब की चेकिंग के दौरान 20 लीटर अपमिश्रीत शराब, 95 वैध पौवा, 5400 रूपये के साथ अभियुक्त सेल्समैन राजेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय चैथी यादव निवासी बुचीपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु.अ.स. 61/22 धारा 60(ए)/272/419/420/467/468 भादवि बनाम राजेंद्र यादव आदि दो नफर पंजीकृत कराया गया
थाना-फूलपुरः- वादी आबकारी निरीक्षक सुशील कुमार भाई क्षेत्र-2 फूलपुर आजमगढ़ द्वारा बिलारमउ देशी शराब की चेकिंग के दौरान 17 अदद नकली क्यूआरकोड युक्त देशी शराब के पौवा, 02 पीपीयों में 03 लीटर अपमिश्रीत शराब, 12 अदद आईजीएल मार्का नकली साबूत ढकक्न, 7530 रूपये नकद, 48 अदद देशी वैध पौवा के साथ सेल्समैन प्रमोद कुमार गौंड पुत्र मुन्नू गांव निवासी ताखा पश्चिम शाहगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु.अ.स. 62/22 धारा 60(ए)/272/419/420/467/468/471 भादवि बनाम प्रमोूद कुमार गौंड आदि दो नफर पंजीकृत कराया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में 04 लागो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ के नेतृत्व में 04 टीमों का गठन कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिनके द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
थाना फूलपुर पर पंजीकृत मु.अ.स. 61/21 व 62/21 से सम्बन्धित अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र स्वर्गीय चैथी यादव निवासी बुचीपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ व सेल्समैन प्रमोद कुमार गौंड पुत्र मुन्नू गांव निवासी ताखा पश्चिम शाहगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

सरकारी शराब ठेका माहुल के अनुज्ञापी रँगेश यादव का पूर्व आपराधिक इतिहास

मु.अ.स. 24/16 धारा 147/148/186/353/342/151/283 भा.द.वि. थाना-फूलपुर आजमगढ़

विरुद्ध

  1. पूर्व सांसद रामाकांत यादव पुत्र श्रीपति यादव, निवासी-सरवां, थाना-दीदारगंज, हाल पता-अम्बारी, थाना-फूलपुर, आजमगढ़।
  2. चन्द्रभान यादव पुत्र डब्लू यादव निवासी इब्राहिमपुर, थाना-फूलपुर, जनपद-आजमगढ़।
  3. मुन्ना उर्फ शेषनारायण पुत्र राजाराम यादव, निवासी-कासिमपुर, थाना-फूलपुर, आजमगढ़।
  4. रंगेश कुमार यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी-बनुवाडिह, थाना-खुटहन, जनपद-जौनपुर, हालपता- कासिमपुर थाना-फूलपुर, आजमगढ़।
  5. रजनीश पुत्र विक्रम, निवासी-हाजीपुर, थाना-फूलपुर, आजमगढ़।
    आरोपपत्र दिनांक-10.08.2017 को सभी के विरूद्ध प्रेषित।

जनपद में दिनांक-01.11.2021 से 21.02.2022 तक पुलिस द्वारा अवैध शराब के सम्बंध में की गई कार्यवाही का विवरण

आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की संख्याः-341
गिरफ्तार अभियुक्त की संख्याः-365
अवैध शराब की बरामदगी – दस हजार लीटर से अधिक
लहन नष्ट किया गया – 450 किलो।
आबकारी अधि0 में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाहीः-53
आबकारी अधि0 में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाहीः-04
आबकारी अधि0 में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाहीः-22
आबकारी अधि0 में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध 14(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाहीः-03 अभियोग में 16223500 मूल्य ( मार्किट वैल्यू 3.5 करोड़) की सम्पत्ति जब्त।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :भगवान भोले के हाथ में त्रिशूल,कृष्ण के हाथ में सुदर्शन चक्र व श्रीराम के हाथ में धनुष है तो सीएम योगी के हाथ में बुलडोजर है……राजवीर सिंह

Tue Feb 22 , 2022
अयोध्या:———भगवान भोले के हाथ में त्रिशूल,कृष्ण के हाथ में सुदर्शन चक्र व श्रीराम के हाथ में धनुष है तो सीएम योगी के हाथ में बुलडोजर है……राजवीर सिंहमनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्याभेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा विधायक जीतने के साथ योगी को मुख्यमंत्री बनाना है।अयोध्या की यह पवित्र जमीन है […]

You May Like

Breaking News

advertisement