सफलता के लिए दृढ़ संकल्प, कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास बहुत आवश्यक- गुलशन कुमार

 यूपीएससी, पीएससी, व्यापम, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, रक्षा सेवा का दिया जा रहा है मार्गदर्शन

जांजगीर:- उक्त कथन सूर्यांश कैरियर अकादमी सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश धाम सिवनी (नैला) में 10 नवंबर को आयोजित निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कक्षा के शुभारंभ पर गुलशन कुमार ने कही। वर्तमान समय में बढ़ती प्रतियोगिता के संबंध में अपना अनुभव साझा करते हुए गुलशन कुमार ने कहा कि प्रतिभागी जितना अधिक दृढ़ संकल्पित होकर कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास करेंगे उतना ही सफलता के करीब होते जाएंगे। सफलता के लिए कोई छोटा रास्ता, कोई शार्टकट नहीं है। सफलता कठोर परिश्रम और निरंतर अभ्यास से मिलती है। शुभारंभ समारोह में रामायण प्रसाद सूर्यवंशी, ज्ञान दास सूर्यवंशी, पैरा आर्टिस्ट उषा बनवा और मोहरसाय खरसन विशेष मार्गदर्शक के रूप में मंचासीन थे।

     10 से 16 नवंबर तक संचालित विशेष मार्गदर्शन शिविर में यूपीएससी, पीएससी, व्यापम, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, रक्षा सेवाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न और प्रकृति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। युवाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के समग्र पहलुओं पर व्याख्यान देते हुए रामायण प्रसाद सूर्यवंशी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि संघीय लोक सेवा आयोग एवं राज्य सेवा आयोग के साक्षात्कार में चयनित प्रतिभागियों को पद के अनुरूप कार्य पद्धति और किसी समस्या के समाधान में त्वरित कार्रवाई का आकलन किया जाता है। समस्या के समाधान में व्यक्तित्व के सबल पक्षों का जीवन में महत्व को समझना भी आवश्यक होता है।

      विगत वर्ष में आयोजित "परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण शिविर" से सम्बद्ध एवं शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रतिभागी में कु दीपा भावे का चयन छत्तीसगढ़ पीएससी में, गुलशन कुमार, सुनील करियारे एवं त्रिलोकी सूर्यवंशी का चयन छत्तीसगढ़ पीएससी के साक्षात्कार में, कु. चैन कंवर एवं रोशनी प्रधान ग्राम महंत (नवागढ़) का चयन सब इंस्पेक्टर परीक्षा में, कु. संध्या डहरिया का नर्सिंग में, कु. निशा करियारे का शिक्षक में, मनोज कुमार सूर्यवंशी आमानारा(हरदी) का एस.ई.सी.एल. में, रंजीता यादव का LIC विभाग में एवं लखन लाल सूर्यवंशी पिता मोतीलाल ग्राम डीह (सेवई) का इंडियन रेलवे के ग्रुप C (ट्रैक मैंटेनर) का रेल्वे विभाग में चयनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभेच्छा दिया गया। दीपावली और निर्वाचन कार्य के कारण चयनित अधिकांश छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति पर नर्सिंग में चयनित कु. संध्या डहरिया एवं सब इंस्पेक्टर परीक्षा में चयनित कु. चैन कंवर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

            उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि 10 से 16 नवंबर 2023 तक आयोजित विशेष मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर में प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के अनुसार विशेष व्याख्यान किया जा रहा है। विद्यार्थी विद्यापीठ में स्थापित पुस्तकालय के विभिन्न पाठ्य सामग्री का उपयोग अपने ज्ञान वृद्धि में कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में चैन कंवर, सरिता डहरिया, संध्या डहरिया, रंजीता यादव, नेहा सूर्यवंशी, रमेश सूर्यवंशी प्रांगण में आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे समस्त विद्यार्थियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में मार्गदर्शन कक्षाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोवर्धन पूजा से तात्प्रेय : डा. महेंद्र शर्मा

Tue Nov 14 , 2023
गोवर्धन पूजा से तात्प्रेय : डा. महेंद्र शर्मा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877 पानीपत : आयुर्वेदिक शास्त्री अस्पताल के संचालक उत्तर भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा. महेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चतुर्मास्य अब अवसान की ओर है,आषाढ़ शुक्ल […]

You May Like

advertisement