आज़मगढ़:ग्रामवासियों को लाभान्वित कराये जाने एवं पराली प्रबन्धन के गुण सिखाये जाने के उद्देश्य से विकास खण्डवार प्रशिक्षण का आयोजन 25 अक्टूबर से

आजमगढ़ 19 अक्टूबर– मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि जनपद के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों, कम्बाईन हार्वेस्टर मालिकों, सहयोगी कृषकों तथा प्रगतिशील कृषकों को कृषि एवं उससे सम्बद्ध विभागों यथा पशुपालन, गन्ना, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता एवं दुग्ध विभाग द्वारा कृषक हित में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके माध्यम से ग्रामवासियों को लाभान्वित कराये जाने एवं पराली प्रबन्धन के गुण सिखाये जाने के उद्देश्य से विकास खण्डवार प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को विकासखंड कोयलसा, अतरौलिया, अहरौला, फूलपुर, पवई, मार्टिनगंज, दिनांक 26 अक्टूबर को विकासखंड लालगंज, ठेकमा, मेहनगर, पल्हना, तरवा, दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को विकासखंड अजमतगढ़, बिलरियागंज, हरैया, महाराजगंज, सठियाव,जहानागंज तथा दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को विकासखंड पल्हनी, रानी की सराय, मोहम्मदपुर, मिर्जापुर, तहबरपुर में प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की गई हैl उक्त प्रशिक्षण को संपन्न कराने हेतु विकास खंडवार नोडल अधिकारी नामित किए गए हैंl 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्लग: जनपद नैनीताल पुलिस का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी!

Tue Oct 19 , 2021
जनपद नैनीताल पुलिस का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नैनीझील का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने से तल्लीताल डांट क्षेत्र एवं लोअर माल रोड जलमग्न है।पानी का बहाव नैनीझील से हल्द्वानी रोड एवं भवाली रोड के ऊपर से निकासी हो रही है।उक्त दोनों सड़के जलमग्न […]

You May Like

Breaking News

advertisement