देवी भागवत प्रांगण बसगांव का सौन्दर्यकरण विधायक निधि से होगा एच सी लोहनी

देवी भागवत प्रांगण बसगांव का सौन्दर्यकरण विधायक निधि से होगा
एच सी लोहनी

नैनीताल विधायक संजीव आर्य
विकासखण्ड बेतालघाट के क्षेत्र भ्रमण पर रहे जहां पर चल रहे देवीभागवत कथा के दौरान उन्होंने भक्त जनों को संम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए जिससे मानव जीवन में उर्जा का संचार होता है साथ ही सुख सम्रधी की ओर सच्ची भावना का प्रवाह होता है ।
इस दौरान विधायक संजीव आर्य ने बसगाव देवी मंदिर के सौन्दर्य करण का निर्माण विधायकनिधि से करने की घोषणा की है ।विधायक संजीव आर्यने ग्राम सौनगाव में बीस लाख की लागत से स्वीकृत पंचायत घर का शिलान्यास भी किया है ।
विधायक संजीव आर्य ने कीलाखेत में पार्टी कार्यकर्ताओं से सम्वाद भी किया साथ ही भतरौजखान में पार्टी कार्यकर्ता प्रदीप पंत के निवास स्थान पर उनके माता व हल्दियानी मे नंद किशोर के घर पर जाकर उनके पिता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया ll
लोकनिर्माण विभाग में विकासखंड बेतालघाट के प्रधानो के साथ समीक्षा बैठक की जहां पर माँग रखी गयी जिसका विधायक ने तत्काल निस्तारण किया ll और पिछले एक सप्ताह से चल रही सौनगाव में चल रहे देवी भागवतकथा में भी भाग लिया गया ।समवारी महराज शिवमंदिर में चल रहे सौन्दर्य करण कार्य का भी विधायक संजीव आर्य ने स्थलीय निरीक्षण किया गया है ।
इस दौरान विधायक के साथ अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ,जेष्ठ प्रमुख गिरधर सिह,प्रताप सिंह बोहरा,खुशाल सिह हाल्सी,कुलवंत सिंह जलाल, यशपाल टंम्टा, कैलाश पंत,किशोर कुमार विक्रम सिंह,आनंद सिंह वोहरा,गणेश जोशी,एल डी पंत,खीमसिह, दिनेश सिंह,नवीन पंत शेखर फुलारा, आदि मौजूद थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: फ़टी जींस वाले बयान से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने माफी मांगी।

Fri Mar 19 , 2021
उत्तराखंड: फ़टी जींस वाले बयान से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने माफी मांगी।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। फटी जींस वाले बयान पर चौतरफा विवादों से घिरे उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने माफी मांगी है। उनका कहना है कि उनका ये बयान संस्कारों के परिपेक्ष्य में था। अगर […]

You May Like

advertisement