जालौन: हुल्का देवी मन्दिर पर भण्डारे को ग्रहण किया श्रद्धालुओं ने, मन्दिर की महन्त राजेश्वरी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ यह भण्डारा

हुल्का देवी मन्दिर पर भण्डारे को ग्रहण किया श्रद्धालुओं ने, मन्दिर की महन्त राजेश्वरी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ यह भण्डारा

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच नगर के प्राचीन मन्दिर हुल्का देवी पर मन्दिर की महन्त राजेश्वरी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। यह भण्डारा सुबह 9 बजे से शुरू हो गया था और देर रात तक चलेगा। वहीं मन्दिर में अखण्ड रामायण पाठ का भी आयोजन चल रहा है। श्रद्धालु यहाँ आकर रामायण पाठ को सुन व पढ़कर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं।
कोंच नगर के प्राचीन हुल्का देवी मन्दिर पर इस मन्दिर की महन्त व क्षेत्र की समाजसेविका रहीं राजेश्वरी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज मन्दिर के नए महन्त अनिल कुमार पड़री व श्रद्धालुओं के सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अखण्ड रामायण पाठ का भी शुभारम्भ विधि-विधि विधान के साथ किया गया। अखण्ड रामायण पाठ को सुनने व रामायण को पढ़ने दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। रामायण पाठ के साथ ही श्रद्धालु यहाँ चल रहे भण्डारे को ग्रहण कर रहे हैं। यह भण्डारा सुबह 9 बजे से प्रारम्भ करा दिया गया था क्योंकि यहाँ देर रात तक श्रद्धालु भक्त आएंगे। यह मन्दिर नगर व क्षेत्र के लोगों की आस्था का केन्द्र है।

यह लोग लगे थे भण्डारे की व्यवस्था में
मन्दिर की अखण्ड रामायण व भण्डारे की व्यवस्था में मंदिर के महन्त अनिल कुमार पड़री के अलावा विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड कोंच के अध्यक्ष रामलला व्यास, उपाध्यक्ष आशीष परिहार, द्रविण चौबे, सह मंत्री चंद्रशील पटेल, देवांग, योगेन्द्र तिवारी, अनुज शर्मा, अनुराग तिवारी आदि लगे हुए थे।

मन्दिर को भव्यता प्रदान करने में माता जी का बड़ा योगदान
इस मन्दिर की महन्त रहीं राजेश्वरी देवी जिन्हें लोग माता जी कहकर बुलाते थे, उनका इस मन्दिर की भव्यता में बड़ा योगदान है। उनकी मेहनत और अपार भक्ति से लाखों श्रद्धालु हुल्का देवी मन्दिर से जुड़े और हुल्का देवी मैया ने भी भक्तों पर खूब कृपा की। जिसके बाद इस मन्दिर में कई कमरे, यज्ञशाला व अन्य निर्माण कार्य कराए गए। क्षेत्र के लोग इस स्थान को काफी महत्व देते है, इस क्षेत्र के लोग शादी सम्वन्ध करते समय दोनों पक्षों को इसी मंदिर आने की बात कहते हैं। इस तरह से यहाँ काफी लोग शादी सम्वन्ध के लिए यहाँ आते हैं। वहीं हर रोज यहाँ हजारों भक्त इस मन्दिर में आकर मैया के चरणों में मत्था टेककर मनोकामना पूर्ण करने का वरदान माँगने आते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माता बाला सुंदरी मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन

Sat Apr 16 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुश्ती दंगल के विजेता पहलवानों को महंत जगन्नाथ पुरी ने किया सम्मानित। कुरुक्षेत्र, 16 अप्रैल : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव मेघा माजरा के माता बाला सुंदरी मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement