जग ज्योति दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु और मांगी मनौतियां

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

जग ज्योति दरबार में हुआ भव्य कव्वालियों और चादर चढ़ाने की रस्म का आयोजन।
भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु जग ज्योति दरबार में मस्ती में झूमे।

कुरुक्षेत्र, 19 अगस्त : कुरुक्षेत्र के गांव बिजड़पुर में स्थित प्राचीन दरगाह हजरत पीर मामू मौला बक्श के जगज्योति दरबार में विराजमान माता लाडो रानी के स्थान पर श्रद्धालुओं की अट्टु आस्था है। जगज्योति दरबार में गद्दीनशीन गुरु राजेंद्र राठी ने बताया कि मुहर्रम का महीना चल रहा है। मुहर्रम का दसवां दिन आशूरा होता है। इस दिन मुहर्रम मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि जग ज्योति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित आज बहुत ही पाक दिन है। मुहर्रम की दस तारीख है। शहजादे हसन हुसैन साहब आज के दिन इस दुनिया से रुखसत हुए थे। उनकी याद में यह दिन मनाया जाता है। राठी के अनुसार बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस दिन यहां पहुंचते हैं और श्रद्धालु दरबार में चादरें पेश कर दुआएं करते हैं। कष्टों से मुक्ति की कामना करते हैं। यहां जो भी मनोकामना करते हैं पूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि वर्षों से वे समाज में सब के लिए दुआएं कर रहे हैं कि कोरोना से मुक्ति मिले। अब कोरोना से मुक्ति मिल भी रही है। कामना है कि पूरी दुनिया से कोरोना दूर हो। इस अवसर पर जगज्योति दरबार में गद्दी नशीन गुरु राजेंद्र राठी के सान्निध्य में भव्य भंडारे एवं हवन का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर भव्य कव्वालियों के कार्यक्रम में तो श्रद्धालु भक्ति भाव से विभोर होकर झूमने को मजबूर हुए। इस अवसर पर प्रधान बलकार सैनी, संदीप, डा. कुलविंदर, राजेंद्र सैनी, शुभम, उदरसी, गुरनेक,
मास्टर सोमदत्त इत्यादि भी मौजूद थे।
जग ज्योति दरबार में पहुंचे श्रद्धालु एवं गद्दी नशीन गुरु राजेन्द्र राठी। जग ज्योति दरबार में चादर चढ़ाने की रस्म के अवसर पर श्रद्धालु एवं मनौतियां मांगते श्रद्धालु।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंच रहा अन्नपूर्णा योजना के तहत राशन : डा. खैहरा

Thu Aug 19 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 अन्न योजना के तहत लुखी, हसनपुर व संतोखपुरा में भेंट किया राशन। कुरुक्षेत्र, 18 अगस्त: जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लोगों को […]

You May Like

advertisement