धर्मनगरी में निकली खाटू नरेश की सवारी, नतमस्तक हुए श्रद्धालु

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

समस्त श्यामप्रेमी परिवार, कुरुक्षेत्र द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश एवं निशान शोभायात्रा आयोजित।

कुरूक्षेत्र,7 दिसंबर : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरूक्षेत्र द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में पहली बार श्री गीता धाम में 8 दिसंबर से होने वाले श्रीमद् भागवत कथा अनुष्ठान को लेकर रेलवे स्टेशन स्थित अग्रवाल धर्मशाला से मंगलवार सुबह 10:30 बजे भव्य कलश एवं निशानयात्रा आयोजित की गई। सर्वप्रथम कथाव्यास महामंडलेश्वर विकास दास महाराज ने सर्वदेव एवं श्यामपूजन किया तत्पश्चात श्यामप्रेमी अजय गोयल,दिनेश गोयल,अरुण गोयल, अशोक गर्ग व डिंपल गर्ग सहित मुख्य यजमानों ने व्यासपूजन किया।विशाल रथ पर विराजित खाटू नरेश की आभा देखते ही बन रही थी। जिस पर इत्र और गुलाब की पंखुड़ियों से वातावरण महक उठा। अग्रवाल धर्मशाला से निकली यह विशाल शोभायात्रा का भगवान परशुराम चौंक,अहिल्याबाई होल्कर चौंक, सलारपुर रोड चौंक,शूरसेन चौंक और गुरूद्वारा चौंक पर विशाल जनसमूह ने खाटूनरेश के दर्शन कर स्वागत किया।इस शोभायात्रा में बैगपाईपर टीम व पांच बैंड पार्टियों ने मधुर भजनों के साथ खाटू नरेश रथ की अगुआई की।इसके साथ-साथ जंगम जोगी और समईयों ने डेरू, डमरू और टाली बजाकर भजन सुनाए। रथयात्रा में यजमानों ने बारी बारी से श्रीमद् भागवत ग्रंथ सिर पर धारण किया। दोपहर 1 बजे श्री गीता धाम में पहुंची इस कलशयात्रा का माता सुदर्शन भिक्षु एवं अन्य श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। इस शोभायात्रा में आचार्य नरेश कौशिक, गौरव गुप्ता,पियांशु तायल, आशुतोष मित्तल, हर्ष गोयल, ए.पी. चावला, मनोज काठपाल,राकेश मंगल,पंकज सिंगला, अनिल मित्तल, राजकुमार मित्तल, मुनीष मित्तल, संजय चौधरी, अमित गर्ग,अनुज सिंगला,सतीश मेहता,योगेंद्र अग्रवाल और बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं सहित कई शहरों के श्यामप्रेमी शामिल रहे।
ये है भागवत कथा शेड्यूल।
कथा शुभारंभ दिवस बुधवार,8 दिसंबर को दोपहर 1से 4 बजे श्रीमद् भागवत महात्म्य व मंगलाचरण,9 दिसंबर को सती एवं ध्रुव चरित्र,10 दिसंबर को जड़भरत कथा व प्रह्लाद चरित्र,11 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव,12 दिसंबर को श्रीकृष्ण लीला एवं छप्पन भोग, 13 दिसंबर को उद्धव चरित्र एवं रुक्मिणी मंगल,14 दिसंबर को सुदामा चरित्र,दत्तात्रेय के 24 गुरू और परीक्षित मोक्ष के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा।भागवत अनुष्ठान के साथ-साथ प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक गीता ज्ञान महायज्ञ,दोपहर 12 से रात्रि 8 बजे तक भंडारा और सांय 4 से 7 बजे तक अलग-अलग प्रसिद्ध गायकों द्वारा श्री खाटू श्याम संकीर्तन होगा।इस कार्यक्रम में कईं संत-महात्मा आशीर्वचन करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रक्तदान एक मानव द्वारा दूसरे मानव के लिए जीवन बचाने का साधन : जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा

Tue Dec 7 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 एडीआर सेंटर में 381 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित। कुरुक्षेत्र :- एडीआर सेंटर में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 381वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर […]

You May Like

advertisement