बरेली: श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवे दिन गिरिराज पूजन एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव में श्रद्धालुगण जमकर थिरके

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवे दिन गिरिराज पूजन एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव में श्रद्धालुगण जमकर थिरके

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बरेली बिहारीपुर के प्राचीनतम ठाकुर श्री नवल बिहारी जी महाराज मन्दिर के प्रांगण में पितृ पक्ष में पितृ देवो की प्रसन्नता एवं कृपा प्राप्ति हेतु श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का प्रारम्भ 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2023 तक सायं 4.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक किया जा रहा है। आज कथा के पांचवे दिन प्रख्यात कथा व्यास न्रद किशोर मिश्रा जी के मुखारविन्द से श्रद्धालुओं ने गिरिराज पूजन एवम् श्री कृष्ण जन्मोत्सव की संगीतमयी कथा का रसपान किया। कथा के दौरान कथा व्यास नंद किशोर मिश्रा जी ने श्रद्धालुओं को पितृ पक्ष में पितरों की प्रसन्नता क्यों और कैसे विषय पर अवगत कराया। साथ ही गौ माता की रक्षा एवं सेवा के साथ श्रद्धालुओं को गौ माता को प्रतिदिन एक रोटी खिलाने का संकल्प दिलाया।कथा के दौरान पंडित ब्रजेश मिश्रा, पंडित नवल किशोर मिश्रा, पंडित अभिषेक मिश्रा, पंडित विष्णु यश महाराज ने वेद पाठ ध्वनि से माहौल भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर माता जी (माँ काली मन्दिर), सीमा रस्तोगी, हरिओम सिंह, प्रगति गंगवार, डॉ. ओम नरायण दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश सक्सेना, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन सक्सेना, डॉ. संजीव त्रिपाठी, नीरज बाला, सविता त्रिपाठी आदि के साथ सैकडों की तादात में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
इससे पूर्व कथा का शुभारम्भ भगवान गणपति, गौरी, कलश,नवग्रह पूजन,श्री मद् भागवत महापुराण की आरती के साथ हुआ तथा अन्त में श्रद्धालुओं को आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया।
सेवादार डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि कल दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को सायं 4.30 से रात्रि 8.30 तक ठाकुर नवल बिहारी जी महाराज मन्दिर, बिहारीपुर खत्रियान के प्रागण में श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठे दिन श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न स्वरुपों की लीलाओं से अवगत कराया जायेगा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: ठेले वालों के खिलाफ व्यापारियों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन

Wed Oct 11 , 2023
ठेले वालों के खिलाफ व्यापारियों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : ठेलों पर आसामाजिक तत्वों द्वारा कुतुबखाना पर जमावाड़ा होना, हठधर्मिता और दबंगई दिखाने के विरोध में आज पंजाबी मार्केट व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने आए व्यापारियों ने बताया कुतुबखाना […]

You May Like

advertisement