श्री हरि मंदिर माॅडल टाउन में चल रही श्री मद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर भक्तों ने कथा का लिया आनंद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रही श्रीमद भागवत कथा के अंतर्गत चतुर्थ दिवस पर श्री वृंदावन धाम, श्री रमन रेती से पधारे श्री मधुर कृष्ण जी ने भक्तो के समक्ष अपने उद्दगर व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान के नाम से ही जीवन की दिव्यता और परम सार्थकता है मन से जगत व्यवहार वा मन से हरी स्मरण ही जीव दिव्यता और परम सार्थकता है तन से जगत व्यवहार मन से हरि स्मरण ही जीव मात्र के कल्याण का सहज साधन है।श्री वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास श्री मधुर कृष्ण जी ने कहा कि मनोबल की दृढ़ता से परमात्मा बल प्राप्त होता है, और भगवान सहायक बनते है । यही कारण है कि ध्रुव जी महराज 5 वर्ष की आयु में हटपूर्वक भगवान का साक्षात्कार प्राप्त किया। धर्म कि रक्षा एवं अधर्म के विनाश हेतु,मानव मात्र का कल्याण करने हेतु भगवान स्वयं संसार में मनुष रूप धारण कर अवतरित होते है। मथुरा की कारागार मै जन्म लेकर श्रीकृष्ण गोकुल नगरी में नंद यशोदा के यहां पधारे तो संपूर्ण गुकुल नगरी में परमानंद छा गया। श्री कृष्ण कि बाल छवि का दर्शन कर समस्त बृजवासियो ने आनंद प्राप्त किया । भगवान की बाल स्वरूप झांकी में भगवान को प्रकट हुए टॉफी ,खिलौने, उपहार बाटे गए, नंदोत्सव मनाया गया। “नंद के आनंद भय, जय कन्हैया लाल की “। घर घर बजे बधाई आज जन्मे श्री कृष्ण कन्हाई,” कथा के अंत में मंदिर सचिव श्री रवि छाबड़ा जी ने बताया कि श्रीमद भागवत पुराण कथा प्रयेक दिन 25/05/24 तक शाम 6 बजे से 9 तक चलेगी। आज की कथा में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर,सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार,संजय आनंद,गोविंद तनेजा,कथा के मुख्य यजमान रंजन कुमार वा सतेंद्र कुमार एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा,कंचन अरोरा,नेहा आनंद,नीलम साहनी,रेनू इलावादी,सीमा तनेजा आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आरटीओ प्रवर्तन के निर्देशन में सैटेलाइट बस अड्डे पर चलाया अभियान कई वाहनों के किए गए चालान व सीज

Thu May 23 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : गत दिवस को आरटीओ प्रवर्तन के दिए गए निर्देशों के क्रम में सैटेलाइट बस अड्डे के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। तथा जिसमें 12 ईकौ गाड़ी के चालान 03 ईको को रोड़ वर्कशॉप में बंद किया गया। तथा इसके अलावा दो बसों व […]

You May Like

advertisement