जयराम विद्यापीठ में अमरीका से आए श्रद्धालुओं ने किया सावन अधिक मास पूजन एवं रुद्राभिषेक

जयराम विद्यापीठ में अमरीका से आए श्रद्धालुओं ने किया सावन अधिक मास पूजन एवं रुद्राभिषेक।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
दूरभाष – 9416191877

विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर हुआ सावन पूजन।
सावन में भगवान शिवजी की उपासना के साथ गणपति पूजन उत्तम।

कुरुक्षेत्र, 26 जुलाई : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से बुधवार को जयराम विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में अमरीका से श्रद्धालु विशेष तौर पर सावन पूजन करने पहुंचे।
आचार्य लेखवार ने बताया कि अमरीका से आए दिवाकर पराशर, ममता पराशर, इंदु, नैना, भुवनेश व श्वेता पराशर ने अधिक मास का सावन पूजन विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ किया। अमरीका से आए श्रद्धालुओं ने डा. सरोजिनी जमदग्नि के साथ आकर बुधवार को भगवान शिव पार्वती नंदन भगवान श्री गणेश का भी विधिवत पूजन किया।
इस मौके पर अमरीका से आए श्रद्धालुओं का आचार्य राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री ने सर्वकल्याण की कामना से पूजन एवं रुद्राभिषेक करवाया। मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र शिवलिंग पर रुद्राभिषेक के साथ पंचामृत से स्नान एवं जलाभिषेक के उपरांत मनोकामना पूर्ण के लिए श्रद्धालुओं द्वारा भोग लगाया गया। आचार्य लेखवार ने कहा कि बुधवार भगवान शिव पार्वती नंदन की उपासना के लिए बहुत ही उत्तम दिन है।
इस मौके पर के.के. कौशिक, राजेश सिंगला, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक इत्यादि भी मौजूद रहे।
जयराम विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए श्रद्धालु।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भक्ति में शक्ति की नहीं भाव की प्रधानता होती है : पं. राजेश गावशिंदे

Wed Jul 26 , 2023
भक्ति में शक्ति की नहीं भाव की प्रधानता होती है : पं. राजेश गावशिंदे। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 नैमिषारण्य : भगवान अपने भक्तों से कभी कोई अपेक्षा नहीं रखते। इसलिए कहा गया है कि भगवान भाव के भूखे हैं ।अगर मनुष्य सच्चे मन से […]

You May Like

Breaking News

advertisement