बरेली: उर्स ए बशीर मियाँ के बिसाली कुल शरीफ़ में उमड़े अक़ीदतमन्द

उर्स ए बशीर मियाँ के बिसाली कुल शरीफ़ में उमड़े अक़ीदतमन्द

दीपक शर्मा ( संवाददाता)

बरेली : शहर के मुहल्ला गुलाबनगर में चल रहे चार रोज़ा उर्स की तक़रीबात के बारे में दरगाह के मीडिया प्रभारी अहमद उल्लाह वारसी मियाँ साहब ने बताया कि बाद नमाज़े फ़ज़र क़ुरआन ख्वानी से हुई,दिनभर अलग अलग इलाके से आये चारो के जुलूस के साथ अकीदतमंदों ने दरगाह बशीरी पर हाज़री देते हुए गुलपोशी व चादरपोशी की रस्म अदायगी की,बाद नमाज़े असर मगरिब बीच हज़रत बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के मज़ार पर नज़र पेश की गई और उलेमा इकराम ने नातो मनकबत का नज़राना पेश किया गया,बाद नमाज़े इशा फ़नकारों ने महफ़िल समां के जरिये बुज़ुर्गों की शान और शख्सियत को अपने अपने कलामों में पेश किया,रात 9 बजकर 15 मिनट पर हज़रत बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के बिसाली कुल शरीफ़ की रस्म अदा कर तमाम हज़रिने महफिले के लिये ख़ुसूसी दुआ मांगी और लंगर तस्किम किया गया। इस मुबारक मौके पर अहमद उल्लाह वारसी,शारिक बशीरी,पम्मी खान वारसी,ताज़ीम मियां,सय्यद डॉ शक़ील मियां,मुन्ने मियां,मक़सूद अहमद खां,राजू बशीरी,शारिक बशीरी,मौलाना मुक़ीम मियां,फ़ाज़िल खान,कैफ़ी मियां,निसार अहमद,अतहर हुसैन वारसी,काज़िम,अहसन,तौकीर आदि अकीदतमन्दो शामिल रहे।दरगाह के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए अहमद उल्लाह वारसी मियाँ साहब ने बताया कि जुमे के रोज शाम 4:30 बजे हजरत बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के बड़े कुल शरीफ की रस्म अदायगी होगी इंशा अल्लाह ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: नैशनल हाईवे पर ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर बाइक सवार की मौत

Fri Dec 23 , 2022
नैशनल हाईवे पर ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर बाइक सवार की मौत बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में नेशनल हाईवे पर शंखा पुल के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement