नवरात्रों को लेकर माता बाला सुंदरी मन्दिर पिहोवा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

नवरात्रों को लेकर माता बाला सुंदरी मन्दिर पिहोवा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पिहोवा, 23 मार्च : भारत वर्ष के विभिन्न मंदिरों व पंडालों में चैत्र शुक्ल पक्ष नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक आरंभ हो चुका है। नवरात्र हिंदुओं की आस्था का अति पवित्र पर्व माना गया है। इसी श्रृंखला के तहत प्राचीन एवं ऐतिहासिक माता बाला सुंदरी मंदिर में भी बुधवार प्रात: काल ध्वजारोहण, कलश स्थापना, कन्या पूजन एवं दुर्गा सप्तशती के पाठ से प्रथम नवरात्र उत्सव की शुरुआत की गई। प्राचीन माता बाला सुंदरी मंदिर में बीती संध्या पहले नवरात्र के अवसर पर मुख्य यजमान हैप्पी गोस्वामी परिवार सहित माता की आरती एवं पूजा अर्चना कर मां भगवती का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात कन्याओं का पूजन किया गया। संजीव गर्ग, श्रवण मंगला, संजय गुप्ता आदि भक्तो ने माता की महिमा का गुणगान कर वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा। श्रद्धालुओ ने लाइनो में लगकर माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पं. निर्भय पांड़े ने कहा कि नवरात्र के नौ दिन माता नवदुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। सच्चे मन से मां की आराधना करने वालों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। संजीव गर्ग, संजय कुकरेजा ने गोस्वामी परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अंत में भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर मंजू गोस्वामी, वेद प्रकाश गोस्वामी, कांता गोस्वामी, सतपाल मितल, संजय मितल, चैतन्य गोस्वामी, अनिल कुमार, राजकुमार गोस्वामी, डा. राजीव, संजीव गर्ग, संजय कुकरेजा, अनाज मंड़ी सचिव रमेश मित्तल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
मां बाला सुंदरी मन्दिर में आयोजित भजन संध्या में हैप्पी गोस्वामी परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट करते मन्दिर कमेटी के सदस्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>शहीद ए आजम भगत सिंह व उनके साथियों की इंक़लाबी विरासत को याद किये खिरिया बाग के आंदोनकारी</em>

Thu Mar 23 , 2023
खिरिया बाग(कप्तानगंज)आजमगढ़।जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के खिलाफ162वें दिन खिरिया बाग (जमुआ हरिराम)में जारी रखा।शहीद-ए-आजम भगतसिंह,राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस के 92वें वर्षगांठ पर आंदोलनकारीयों ने गांव-गांव जुलूस निकाला और धरने में जनसभा किया।जुलूस में भगत सिंह ने दी आवाज-बदलो बदलो देश समाज,भगत सिंह […]

You May Like

Breaking News

advertisement