जपजीत के जन्म दिन उत्सव में शामिल भगतजन नाचे गाए भजन सुनाए

जपजीत के जन्म दिन उत्सव में शामिल भगतजन नाचे गाए भजन सुनाए

फ़िरोज़पुर 2 मार्च 2023 कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता:=

गांधी नगर फिरोजपुर शहर बेटे जपजीत के जन्म दिन के उपल्क्ष में करवाए गए कीर्तन में रीटा खुल्लर ने बताया कि उनके बेटे ने जिद करके कहा कि घर में जन्म दिन पर कीर्तन ही करवाना है। अमृत वेला प्रभात सोसाइटी द्वारा घर घर में सनातन धर्म ध्वज लगा सनातन धर्म का प्रचार किया जाता है।युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना धर्म के साथ जोड़ना ही एकमात्र लक्ष्य है। सचिन नारंग संस्थापक अमृतवेला प्रभात सोसायटी ने बताया कि सत्संग के माध्यम से हम अपनी युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के साथ जोड़ सकते हैं और कहा कि सालगिरह जन्म दिन के शुभ अवसर पर घर में भजन कीर्तन करवाना चाहिए। राजिंद्र चौधरी जी के यहाँ सत्संग हुआ जिसमें भारी संख्या मे आए श्रद्धांलुओं ने नाच गा कर हर्षोल्लास से सत्संग का आनन्द लिया। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चे शिवा, सचकीरत, रिधम, कनुष, वंशिका कपि ध्वज लहराते हुए प्रभात फेरी में शामिल हुए। कीर्तन उपरान्त आरती कर संगत में प्रसाद बांटा।
सत्संग में सुनीता, ममता चौधरी,रीना, शिवानी, रिचा, कैलाश रानी, राहुल, देव शर्मा, दीपक चौधरी, सुदेश शर्मा दीदी, केवल कृष्ण, डाक्टर निर्मलजीत अरोड़ा, मिक्की, दीपक जोशी, राम सरुप, महंत शिवराम, परदीप चानना, पंडित विपर बन्धु शर्मा, हर्ष चावला, रिम्मी चावला, सुदेश शर्मा, अजय ग्रोवर इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>ज्ञान के अभाव में भक्ति अंधी है और भक्ति के अभाव में ज्ञान पंगु हैं कुलभूषण गर्ग</em>

Thu Mar 2 , 2023
ज्ञान के अभाव में भक्ति अंधी है और भक्ति के अभाव में ज्ञान पंगु हैं कुलभूषण गर्ग फिरोजपुर 02 मार्च 2023श्री धूमी जी महाराज की 76वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन स्वामी आत्मानंद पुरी जी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से कुलभूषण गर्ग ने कथा […]

You May Like

Breaking News

advertisement