हरिद्वार में उमड़ा भेले भक्तों का जनसैलाब,

सागर मलिक

कावड़ियों के जलसैलाब उमड़ने से हरिद्वार के अधिकतर हिस्सों में कावड़ियों का कब्जा हो गया है। हरकी पैड़ी से लेकर आसपास के बाजार कावड़ियों से पैक नजर आ रहा है।

पुलिस प्रशासन लक्सर की ओर से आ रहे कावड़ियों को शंकरचौक की तरफ से हाईवे पर भेज रही है। तो वही दोपहिए वहां वाले कावड़ियों को कावड़ पटरी और शहर के अंदर से भेज रहे है। कावड़ यात्रा के 10 वें दिन कावड़ियों का आंकड़ा 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंच गया है और अनुमान लगाया जा रहा है की शुक्रवार को यह आंकड़ा 4 करोड़ को पर कर जाएगा ,

शंकराचौक से सिंहद्वार, गुरुकुल कांगड़ी वीवी के पास फ्लाईओवर, ज्वालापुर से बहादराबाद, हाईवे पर कावड़ियों के वाहन खड़े है। हाईवे के अलावा कृष्णानगर, जगजीतपुर, भगतवंतपुरम, अभिशेकनगर, संदेशनगर, गुरु बख्श बिहार, हनुमंत पुरम, मिश्रा गार्डन, ऋषिकुल आदि समस्त क्षेत्र कावड़ियों के वाहनों से पैक हो चुके है। ट्रक, ट्रैक्टर, ट्रॉली और दोपहिए वाहन के साथ ही कावड़िए पैदल ही गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे है।

एसएसपी अजय सिंह ने कावड़ियों के बारे में बताते हुए कहा की गुरुवार को शाम 6 बजे तक लगभग 68 लाख 70 हजार कावड़िए अपने घरों के लिए रावण अहुए। पुलिस प्रशासन की माने तो कावड़ यात्रा के पहले दिन 1 लकी 10 हजार, दूसरे दिन 8 लाख 50 हजार, तीसरे दिन 10 लाख 50 हजार, चौथे दिन 15 लाख 20 हजार, पांचवे दिन 22 लाख 25 हजार, छठे दिन 32 लाख 40 हजार, सातवे दिन 45 लाख 10 हजार, आठवें दिन 51 लाख 20 हजार, नौवे दिन 67 लाख कावड़िए गंगाजल भरकर अपने घरों को रवाना हुए।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर किया गया पूजन भगवान शिव को सबसे प्रिय है : महंत जगन्नाथ पुरी

Sat Jul 15 , 2023
पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर किया गया पूजन भगवान शिव को सबसे प्रिय है : महंत जगन्नाथ पुरी।हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 श्रद्धालुओं ने किया सावन पार्थिव शिवलिंग अभिषेक। कुरुक्षेत्र, 14 जुलाई : अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी एवं अन्य […]

You May Like

advertisement