धराधाम इंटरनेशनल ने देश के 20 नायाब रत्नों को किया सम्मानित।

धराधाम इंटरनेशनल ने देश के 20 नायाब रत्नों को किया सम्मानित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

विश्वस्तर पर सौहार्द दिवस के रूप में मनाया गया संस्थापक डॉ. सौरभ का जन्मदिन।
“मानस का आधुनिक रामकथा काव्य पर प्रभाव” पुस्तक का किया गया विमोचन।

नई दिल्ली :- धराधाम इंटरनेशनल,बैंकोंग थाईलैंड के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ .सौरभ पाण्डेय का जन्मदिन सौहार्द दिवस के रूप में बड़े ही धूम धाम से देश -विदेश में मनाया गया। इसी क्रम में ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में दर्जनो देशों के प्रतिनिधियो ने उपस्थित होकर जन्मदिन मनाया एवम राष्ट्रीय स्तर कर कवि/कवियत्री द्वारा काव्य पाठ कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. सौरभ द्वारा किया जा रहा कार्य विश्व वन्धुत्व और सर्वधर्म समभाव के लिए अनुपम उदारण है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि डॉ. राम कृपाल राय, डॉ. शम्भू पंवार, डॉ. संजीव कुमारी,डॉ . निक्की शर्मा ‘रश्मि’ई.मिन्नत गोरखपुरी ,प्रतिभा गुप्ता ,डॉ. राकेश छोकर, अमिताभ पाण्डेय एवम अविनाश शुक्ला को शानदार काव्य सृजन के लिए “धराधाम इंटरनेशनल काव्य श्री सम्मान” से सम्मानित किया गया।साथ ही साथ “धराधाम इंटरनेशनल स्वास्थ्य श्री सम्मान” से विनय श्रीवास्तव ,डॉ. संतोष वर्मा, डॉ. हरिओम पाण्डेय,”धराधाम सेवा श्री सम्मान” से डॉ राम कृष्ण शाह,डॉ. नीरज गुप्ता ,डॉ. वारा प्रसाद ये बी यम के ,”धराधाम इंटरनेशनल साहित्य श्री सम्मान” दीप नारायण पाण्डेय ,रश्मि शर्मा,निखिल कुमार “धराधाम इंटरनेशनल पत्रकारिता श्री सम्मान” से आकांक्षा सक्सेना “धराधाम इंटरनेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से गोरखलाल श्रीवास्तव एवम” धरा अम्बेसडर ऑफ द ईयर सम्मान” से डॉ. सुनीता खोकर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दीप नारायण पाण्डेय द्वारा लिखित किताब “ मानस का आधुनिक रामकथा -काव्य पर प्रभाव” का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से डॉ. प्रेम प्रकाश पाण्डेय,डॉ. राम कृष्ण शाह अमेरिका,पद्मश्री डॉ. विजय शाह महाराष्ट्र ,डॉ. सतनाम देवचाकर ,यूनाइटेड किंगडम, ग्लैडी मकंबुरी केन्या,निखिल कुमार,डॉ. उवैस श्रीलंका, निपा अखतर बांग्लादेश डॉ डॉ,नीरज गुप्ता,पाल चोला मुलुंडा जाम्बिया, एडा गुलबेरिटी इटली,सोना पाण्डेय सिंगापुर, संत श्री भट्टाचार्य, डॉ. अब्दुल अकील अब्दुल ,डॉ. एहसान अहमद, डॉ. सतीश चंद्र शुक्ला,प्रो.आर डी राय, रवि श्रीवास्तव,अलेक्स फर्नाडिन वेनेजुएला,गंगेश नारायण मिश्रा ,सोमनाथ पाण्डेय,गौतम पाण्डेय,प्रकाश लाल देवचाकर यूनाइटेड किंगडम आदि दर्जनो देशों के लोग उपस्थित थे।इसी क्रम में धराधाम परिसर गोरखपुर मे गौतम पाण्डेय के नेतृत्व में केक काटकर डॉ. सौरभ का जन्मदिन मनाया गया एवम भारतीय अपना समाज पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह के विशेष आवाहन पर देश के कई राज्यों में डॉ. सौरभ का जन्मदिन मनाया गया। राजस्थान में बाल्मीक धार्मिक संघ की संस्थापक डॉ. सुनीता खोकर द्वारा महिलाओं को वस्त्र वितरण एवम पौधरोपण कर डॉ. सौरभ का जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से महेश ओझा,गुरु पाण्डेय, धीरेंद्र पाण्डेय,सिद्धार्थ पाण्डेय,समीर पाण्डेय अजय निषाद ,अरुण पाण्डेय,अनित पाण्डेय,असीमिद ,दीपू ,रणजीत पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार नैनीताल पहुँचे बंशीधर भगत।

Thu Apr 1 , 2021
उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार नैनीताल पहुँचे बंशीधर भगत।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक नैनीताल।  कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत कैबिनेट मंत्री का दायित्व मिलने के बाद गुरुवार को पहली बार नगर पहुँचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भगत ने कार्यकर्ताओ से आगामी विधानसभा चुनाव […]

You May Like

advertisement