ध्रुव कथा का सुनाया प्रसंग भक्त हुए भाव विभोर

इंदरगढ़

ध्रुव कथा का सुनाया प्रसंग भक्त हुए भाव विभोर

बैसवारा न्यूज़ से संवाददाता दिव्या बाजपेई की रिपोर्ट

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के परसू पुरवा गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में ध्रुव कथा का प्रसंग सुनाया गया कथा में भक्त भावविभोर हो गए व्यास मंच पर आचार्य आदित्य मनोहर पाठक अपने मुखारविंद से भक्त ध्रुव की कथा का वर्णन किया कथा प्रांगण में ब्यास का फूल मालाओं से स्वागत किया गया वहीं पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया व्यास जी ने बताया ध्रुव बाल्यकाल में ही भगवान की आराधना करते थे वह पिता की गोद में बैठना चाहते थे पिता ने गोद में बिठाने से मना कर दिया और कहा तुम्हें भी बैठना है तो परमात्मा की गोद में बैठो ध्रुव ने पिता की आज्ञा लेकर वन जाकर कठोर तपस्या कर भगवान विष्णु की आराधना तत्पश्चात की ध्रुव ने भगवान की गोद में स्वयं को बिठाया व्यास के मुखारविंद से अमृत रूपी रस का रसपान कराया गया कथा सुन भक्त भावविभोर हुए भक्तों के नेत्र सर्जन हो गए व्यास ने ध्रुव की कथा का मनोहर वर्णन किया कथा प्रांगण में बैठे श्रद्धालु भक्तों ने मीठी-मीठी तालियों से भजनों का रसानूभूत होकर आनंद लिया इस मौके पर कोटेदार सर्वेश त्रिपाठी सुनील दुबे राजकुमार दुबे अर्पित दुबे अंशुल बाजपेई अवधेश गगन अमन सोनम दुबे राजीव दुबे अनु पाठक मुन्नू दुबे सहित कथा प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दर्जनभर से अधिक किसानों ने चकबंदी को लेकर की शिकायत

Tue Feb 23 , 2021
छिबरामऊ कन्नौज दर्जनभर से अधिक किसानों ने चकबंदी को लेकर की शिकायतवीं वी न्यूज़ संवाददाता अखिलेश सविता राजूछिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवंत पुर के दर्जन भर से अधिक किसानों ने चकबंदी को लेकर शिकायत की चकबंदी प्रक्रिया में मनमाने तरीके से कार्रवाई किए जाने के कारण आम जनता में […]

You May Like

advertisement