आज़मगढ़ :टेबलेट तथा स्मार्टफोन के द्वारा विद्यार्थीगण एकेडमी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे – ध्रुव कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत बुधवार को स्थानीय शिब्ली नेशनल कॉलेज में आजमगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन एवं एसडीएम सदर की उपस्थिति में टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया।उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि टेबलेट तथा स्मार्टफोन के द्वारा विद्यार्थीगण एकेडमी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। राज्य सरकार टेबलेट तथा स्मार्टफोन के वितरण में उत्तरदायित्व का पूरा निर्वहन करेगी। जिससे भारत को सुदृढ़ एवं उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने में मदद मिलेगी।आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अबू सअद अहमद शम्सी, संयुक्त सचिव मो0 हसीब तथा प्राचार्य डॉअफसर अली ने पुष्प गुच्छ देकर किया । उक्त अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि आज महाविद्यालय के 834 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जाना प्रस्तावित है। करोना महामारी में पिछले 2 वर्षों में कक्षाए प्रभावित हुई है परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की उच्च शिक्षा के प्रति दूरदर्शी ऑनलाइन कक्षाए चलाने का निर्णय छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। महाविद्यालय के भौतिकी विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अरशद कमाल ने उत्तर प्रदेश सरकार के फ्री टेबलेट तथा स्मार्टफोन योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। जिसके तहत उत्तर प्रदेश के 25 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण होगा। यह योजना 1800 करोड़ पर आधारित है। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर डा एहतेशाम उल हक, नेसार अहमद,डा खालीद हसन अव्बासी, डा बी के सिंह, नफीस अहमद, डा जुबेर,डा बेलाल, डॉ जाहिद ,डॉ मुकर्रम अली,नसीम अहमद एवं महाविद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी दर्शनशास्त्र के सहायक प्रोफेसर डॉ वी के सिंह ने दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: आगामी 30 अप्रैल को इथेनॅाल उत्पदान संयत्र परोरा का उद्घाटन

Thu Apr 28 , 2022
आगामी 30 अप्रैल को इथेनॅाल उत्पदान संयत्र परोरा का उद्घाटन के सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने जिलाधिकारी पूर्णियाँ,पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ समेत इथेनॅाल उत्पादन संयत्र के प्रोपराईटर सेवानिवृत आई० ए० एस० पदाधकारी अमिताभ वर्मा के […]

You May Like

advertisement