बिहार: मासिक बस यात्रा की 100वी बस यात्रा संपन्न होने की खुशी में निकाली गई ध्वजा यात्रा

मासिक बस यात्रा की 100वी बस यात्रा संपन्न होने की खुशी में निकाली गई ध्वजा यात्रा

फिरोजपुर 22 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

फिरोजपुर शहर में पिछले करीब 9 सालों से धर्म जागरण संस्था व एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चल रही मां ज्वाला जी दरबार मां चिंतपूर्णी दरबार एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु मासिक बस यात्रा की 100वी बस यात्रा संपन्न होने की खुशी में सभी संगत के सहयोग से मंदिर नीलकंठ से पावन ध्वजा यात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई सर्वजीत शर्मा ने बताया कि यह यात्रा पालिका बाजार, दिल्ली गेट , मैगजीनी गेट से होते हुए गली नंबर 5 कांशी नगरी मंदिर में संपन्न हुई इसी श्रंखला के चलते शनिवार को श्री रामायण जी के पाठ शुरू किए जाएंगे और रविवार को सुबह 11:00 बजे रामायण जी के पाठ के भोग डाले जाएंगे तत्पश्चात सोसाइटी की महिला सदस्यों द्वारा संकीर्तन किया जाएगा और प्रभु इच्छा तक लंगर चलेगा सोसाइटी ने सभी शहर वासियों को बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। सोसायटी द्वारा अप्रैल महीने में 101वी बस यात्रा 28 अप्रैल को माता रानी की इन पावन ध्वजाओं के साथ कांशी नगरी से माता रानी के शक्तिपीठों के दर्शनों हेतु रवाना होगी इस ध्वजा यात्रा में विशेष रुप से हैप्पी अग्रवाल सुखदेव शर्मा रवि भारद्वाज सतीश शर्मा पवन भाटिया दानिश नारंग बिट्टू गुलाटी प्रथम संदीप मोंगा गगनदीप सिंह राजेंद्र कुमार धीरज शर्मा लता जी नरेश मरवाहा सुमन जी मीनू जी अन्य सदस्य शामिल हुए ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:25 हजार के इनामी बदमास मोनू उर्फ सारिक पुत्र मुबारक अली गिरफ्तार

Sat Apr 23 , 2022
यशपाल सिंह मुबारकपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की भोर में गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की मुबारकपुर थाना प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी स्वाट प्रभारी राजकुमार सिंह, बनकट चौकी प्रभारी संयज तिवारी, लोहरा चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मियो ने मौके की […]

You May Like

advertisement