सर्दी में मधुमेह रोगियों को सेहत का रखना होगा विशेष ध्यान : डा. दिवांशी शर्मा

सर्दी में मधुमेह रोगियों को सेहत का रखना होगा विशेष ध्यान : डा. दिवांशी शर्मा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र आदेश : आदेश अस्पताल की शुगर रोग विशेषज्ञ डा. दिवांशी शर्मा ने सर्दी के सीजन में मधुमेह रोगियों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। डा. दिवांशी शर्मा ने कहा कि सर्दी के दिनों में व्यायाम और वाक बंद हो जाता है और इस मौसम में घी से बने व्यंजन खाने की आदत रहती है । जिस कारण शुगर लेवल बढ़ जाता है। इसलिए मधुमेह रोगियों के लिए जरूरी है कि वह सर्दी के दिनों में वाक को छोडऩे की बजाए घर पर रहकर ही जितनी वाकिंग हो सके और व्यायाम अवश्य करें। इसके अलावा घी से बनी, जंक फूड व मीठे से दूरी बनाकर रखें और समय-समय पर शुगर लेवल की जांच करते रहें ताकि शुगर का लेवल बढऩे से रोका जा सके। डा. दिवांशी ने कहा कि मधुमेह रोग की अनदेखी मंहगी पड़ सकती है इसलिए अगर किसी व्यक्ति को शुगर है और वह उसका उपचार नहीं करवा रहा तो इसका प्रभाव गुर्दों व शरीर के अन्य अंगों पर भी पड़ सकता है। इसलिए शुगर के लक्षण होने पर चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें। डा. दिवांशी शर्मा ने कहा कि मधुमेह के रोग को लेकर आदेश अस्प्ताल में एक विशेष विभाग व टीम काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब मधुमेह रोग शुरूआत पर होता है तो इसका सही समय पर उपचार लिया जाए तो इसे बढऩे से रोका जा सकता है। डा. दिवांशी ने कहा कि शुगर रोग को लेकर दिमाग में किसी तरह का तनाव रखने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए क्योंकि सही खान-पान और सही उपचार से शुगर से किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।
मधुमेह रोग को लेकर बातचीत करते डा. दिवांशी शर्मा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: कोविड के साथ बढ़ रहा है सीजनल इन्फ्लुएंजा का खतरा,

Tue Jan 2 , 2024
वी वी न्यूज देहरादून : कोविड के साथ ही सीजनल इन्फ्लुएंजा का खतरा बढ़ रहा है। दून अस्पताल के रेस्पिरेटरी विभाग में आने वाले सभी मरीजों की इन्फ्लुएंजा की जांच की जा रही है। जिले में दो कोविड के मरीज मिल चुके हैं। वहीं, सीजनल इन्फ्लुएंजा के मरीज भी लगातार बढ़ […]

You May Like

advertisement