उत्तराखंड: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर अलग-अलग सड़क हादसे,

सागर मलिक

हरिद्वार: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर अलग-अलग जगह सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरियाणा के पानीपत जिला निवासी तीन लोग शुक्रवार की रात कार से हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही कार बाईपास पर खटका गांव के पास पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में कार सवार संजय (32) निवासी समालका, जिला पानीपत हरियाणा, विकास(35) निवासी खोजकीपुरा जिला पानीपत हरियाणा और दीपक निवासी पूटरा, जिला पानीपत हरियाणा घायल हो गए। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, शनिवार सुबह नगला इमरती गांव के पास हरियाणा के सोनीपत निवासी लोगों की कार आगे जा रहे  वाहन से टकरा गई। हादसे में विक्की (27) ,सुमित तथा योगेश (28)निवासी सोनीपत हरियाणा घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने योगेश निवासी पानीपत को मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: मुस्लिम समुदाय ने रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजकों को सम्मानित किया

Sat Apr 1 , 2023
मुस्लिम समुदाय ने रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजकों को सम्मानित कियापूर्णियापूर्णिया हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक का शहर माना जाता है। पूर्णिया में सामाजिक सौहार्द तथा आपसी ताना-बाना इतना मजबूत है की एक दूसरे के सम्मान करने में कोई कभी पीछे नहीं हटते। इसी कड़ी में पूर्णिया में फिर से […]

You May Like

Breaking News

advertisement