उतराखंड: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और मतगणना में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए डीआईजी कुमाऊँ!

स्लग – डीआईजी कुमाऊं ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और मतगणना में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये निर्देश

रिपोर्ट -जफर अंसारी

स्थान – हल्द्वानी

– डीआईजी कुमाऊं, नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु निर्देश दिए है तो वही डीआईजी कुमाऊँ ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा 3 घेरे बनाए गए हैं जिसमे प्रथम घेरे में पैरामिलिट्री फोर्स द्वितीय में पीएसी तथा तृतीय में जनपद स्तर से पुलिस बल लगाया गया है तो वही रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसकी मॉनिटरिंग के लिए जनपद पुलिस से एवं प्रशासन से कर्मी नियुक्त किए गए हैं, अग्नि सुरक्षा के समस्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, सुरक्षाकर्मियों की निगरानी के लिए पुलिस विभाग से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो समय-समय पर कर्मियों का निरीक्षण कर निरीक्षण पुस्तिका में अंकन करेगा, डीआईजी कुमाऊ ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति स्ट्रांग रूम की परिधि में नहीं आ सकता है

बाइट – नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी कुमाऊं ।

तो वही आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए डीआईजी कुमाऊं ने संपूर्ण मतगणना स्थल का स्वयं भ्रमण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां-जहां सुरक्षाकर्मी लगाए जाने है, उन सभी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक प्लान समय से तैयार कर ले, जिसमें मतगणना स्थल के सभी बिंदु कवर हो जाए, मतगणना स्थल का संपूर्ण प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक स्तर का नियुक्त किया जाए। मतगणना स्थल हेतु प्रत्येक कार्डन का प्रभारी राजपत्रित स्तर का हो। मतगणना स्थल पर आने जाने के लिए बनाए गए रास्तों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए,जहां डायवर्जन किया जाना है वहां डायवर्जन ड्यूटी लगाई जाए, मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को मतगणना से पूर्व भली-भांति ब्रीफ कर दिया जाए तथा जिला प्रशासन से जारी पास के संबंध में उनको अवगत करा दिया जाए, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश न करने पाये।

बाइट – नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी कुमाऊं ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि के शिक्षकों को साहित्य के क्षेत्र में सम्मान मिलना गर्व की बातः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

Fri Feb 25 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 25 फरवरी :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 7 शिक्षकों को हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से सम्मान मिलना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। हरियाणा […]

You May Like

Breaking News

advertisement