उत्तराखंड: डॉ बलबीर सिंह की लाइब्रेरी में डीजीटाइजेशन का कार्य आरंभ,

डॉ. बलबीर सिंह साहित्य केंद्र की लायब्रेरी में डीजीटाइज़ेशन का कार्य आरम्भ

23 दिसंबर 2021 देहरादून स्थित लाइब्रेरी की डिजिटाइजेशन का कार्य आरंभ हुआ पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला का देहरादून स्थित डॉ बलबीर सिंह साहित्य केंद्र भाई वीर सिंह, प्रोफेसर पूरन सिंह, डॉ बलबीर सिंह एवं बीबी महिंदर कौर जैसे विश्व विख्यात विद्वानों एवं उनकी ओर से पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को दिए गए हस्तलिखित ग्रंथों, प्रारंभिक पंजाबी समाचार पत्रों, रसाले, ट्रैक्टस एवं दुर्लभ पुस्तकों के कारण अकादमिक एवं सिख जगत में अपनी विलक्षण पहचान रखता है इस दुर्लभ लाइब्रेरी का शोध क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है जिस कारण देश-विदेश से शोधार्थी एवं विद्वान इस स्थान पर पहुंचते हैं बार-बार इस्तेमाल होने के कारण इनकी हालत खराब हो रही है जिस को ध्यान में रखते हुए पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अरविंद जी ने इस अनमोल खजाने को डिजिटाइज करने का विचार बनाया एवं इसकी आरंभता बिना किसी देरी के स्वयं देहरादून पहुंचकर शुरू किया। इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपने हर प्रकार की मदद का विश्वास दिलाया और कहा कि आने वाले समय में यह कार्य पंजाबी यूनिवर्सिटी के अहम कार्यों में से जाना जाएगा। इस अवसर ‌पर इस समय निर्मल आश्रम ऋषिकेश के संत बाबा जोध सिंह जी, हेमकुंड साहिब टरसट मैनेजमेंट के प्रधान सरदार नरेंद्रजीत सिंह जी बिंद्रा, डॉ कमलजीत सिंह, देहरादून सेंटर से डॉक्टर कुलविंदर सिंह, बीबी मनजीत कौर गम बहादुर बिष्ट एवं सुरेंद्र सिंह हाजिर रहे।। केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर परमवीर सिंह जी ने वीसी साहेब का इस कार्य के लिए धन्यवाद किया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:प्रतिभा निकेतन 26 से 28 दिसम्बर सांस्कृतिक रंग महोत्सव महाकुंभ होगा भव्य मचन

Thu Dec 23 , 2021
प्रतिभा निकेतन 26 से 28 दिसम्बर सांस्कृतिक रंग महोत्सव महाकुंभ होगा भव्य मचन आजमगढ़ :हुनर संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हुनर रंग महोत्सव को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रांगण में किया गया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संस्थान सचिव वरिष्ठ रंगकर्मी ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement