राजपत्रित अधिकारी व सीओ पेशी के साथ डीआईजी/एस एस पी ने की बैठक

राजपत्रित अधिकारी व सीओ पेशी के साथ डीआईजी/एस एस पी ने की बैठक

गोरखपुर।अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए चोरी व वर्षों से लम्बित विवेचनाओं को त्वरित गति से विवेचना करते हुए वादी को न्याय संगत न्याय देने के लिए सीओ पेशी व राजपत्रित अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में डी आईजी/एसएसपी जोगिंदर कुमार बैठक कर वर्षों से पड़े लम्बित विवेचना के सम्बंध में जानकारियां प्राप्त कर सीओ पेशी मुंशी को किसी के बहकावे या दबाव में नही आना चाहिए, क्योकि सीओ पेशी मुंशी पुलिस विभाग का विशेष अंग हैं इसलिए मुंशियो को निष्पक्ष निडर कर्तब्यनिष्ठ होते हुए फरियादियों की पत्रावली को अग्रिम कार्रवाई हेतु सम्बंधित अधिकारी उक्त पत्रावली पर अपना सही निर्णय न्यायोचित दे सके जिससे सम्बंधित क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक वर्षो से पड़ी विवेचना नया संगत तर्क देते हुए कोर्ट को प्रेषित कर सके थानों के मुंशी से बराबर सम्पर्क बनाते हुए विवेचना कर रहे विवेचकों से पर्चा काटकर सीओ कार्यालय में मंगाते रहे किसी भी मुंशी की शिकायत उच्च अधिकारियों के कार्यालय पर नही आनी चाहिए किसी के साथ भेदभाव का बर्ताव ना करें न्याय संगत उचित कार्य करे जिससे वादी को न्याय मिल सके बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक ऊत्तरी मनोज अवस्थी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरूण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ एम पी सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज राहुल भाटी क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी कोतवाली बीपी सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण क्षेत्राधिकारी बाँसगांव जगतनारायण क्षेत्राधिकारी गोला श्यामदेव सीओ ऑफिस अशोक शुक्ला सहित एसएसपी पीआरओ व रीडर मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा बल्लबगढ़ में चलाई जा रही निःशुल्क देव पाठशाला।

Mon Feb 1 , 2021
देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा बल्लबगढ़ में चलाई जा रही निःशुल्क देव पाठशाला। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 बल्लभगढ़ :- देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संस्थापक अम्बिका शर्मा के संचालन में देव पाठशाला ( निःशुल्क ) पिछले 2 साल से फरीदाबाद के बल्लबगढ़ की चावला […]

You May Like

Breaking News

advertisement