स्लग: डी सी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के दुवारा किया गया दिल की आवाज सिंगिंग डांसिग प्रोग्राम!

डी. सी.मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया दिल की आवाज़ सिंगिंग डांसिंग प्रॉग्राम
नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट
डी सी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट
दिल की आवाज
जिसमें कला और मनोरंजन जगत में
उभरती प्रतिभाओं की खोज
का धमाकेदार आगाज
💃🎤🎤💃🎤💃🎤💃
इस बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम का आयोजन ईस्ट कैलाश देल्ही में हुआ है इस बैनर के तले उभरते हुए कलाकारों का टेस्ट डांस फॉर सिंगिंग के प्रतिभागी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए कार्यक्रम का आयोजन *
डीसी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट*
दिल की आवाज
के संस्थापक चेयरमैन ऑर्गेनाइजर श्रीमती गीता जायवाल जी
का कहना है
शिक्षा किसी भी समाज और देश के विकास का आधार है।किसी भी विकासशील देश का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य अपने युवाओं को रचनात्मक रूप से आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए शिक्षित और कुशल बनाना है।

शिक्षा की मदद से हम गरिमा से भरा जीवन जी सकते हैं।

शिक्षा की नींव कई क्षेत्रों से बनी है। जिसमें सामाजिक राजनीतिक मामलों पर *
*कला और संस्कृति का अपना प्रभाव है।

कला दिल की भाषा है
जिसके माध्यम से कलाकार अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है।

अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए हम लोगों को उनही कि पसंदीदा कला सिखाते है और उन्हें प्रोत्साहित करतें है।

हमारा संगठन वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहयोग करता है।

हमारा उद्देश्य उन लोगों में आंतरिक क्षमता की अभिव्यक्ति को सुविधाजनक बनाना है जो अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।
पुरे विष्व में हमारे भारत देश का शिक्षा तथा कला के शेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी परम्परा/निति को आगे ले जाने के लिए DC MEMORIAL TRUST ने *
DC CLASSICAL /
Dill ki awaaz कि स्थापना की है। हमारा trust आर्थिक रूप से असमर्थ विधार्थियों की अलग-अलग माध्यमों से सहायता करता है। जैसे कि कई बच्चों के पास किताबें नहीं होती। कई बच्चों के पास पढाई का कोई माध्यम ही नहीं हैं मात्र पढने की इच्छा है । हमारा trust ऐसे विधार्थियों के लिए हमेशा तट पर रहता है। ऐसे विधार्थी किसी योधा से कम नहीं योधा से कम नहीं ।
हमारे मुख्य अतिथि
श्री नीरज गुप्ता जी
प्लेबैक सिंगर सनी जी शिवा दादू गीतांजलि जी कौशल कुमार जी
और प्रतिभागी कार्यक्रम हिस्सा रहे हर प्रतिभागी को मान सम्मान श्रीमती गीता जैसवाल और नीरज गुप्ता जी ने किया ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नदीगांव नगर पंचायत मे धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती

Wed Oct 20 , 2021
कोंच(जालौन) नदीगांव मे नगर पंचायत कार्यालय पर बुधवार को महाऋषि बाल्मीकि महाराज की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह परिहार ने जयंती उनके चित्र पर फूल चढाकर उन्हें नमन किया कार्यक्रम का संचालन माता प्रसाद जारोलिया ने किया!ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने […]

You May Like

advertisement