दिनेशपुर उत्तराखंड:दिनेशपुर के वयपारियो ने जिलाधिकारी से दुकानों को खोलने की समय सीमा बढाने की अपील की

दिनेशपुर: करोना महामारी के चलते वयपारियो को हो रहे नुकसान को देखते हुए आज वयपारियो ने जिलाधिकारी से अपील की है। कि दुकानों को खोलने की समय सीमा को बढाया जाए। क्यो कि दुकानें बंद रखने से दुकानों में रखा सामान खराब होने की आशंका के साथ ही और भी काफी आर्थिक नुकसान का भी डर बना हुआ है। और साथ ही वयपारियो का कहना है कि करोना काल मे हमे बिजली का बिल भी देना पड रहा है। साथ ही दुकानों में कार्य कर रहे कर्मचारियो की सैलरी भी दी जानी है। इसके साथ ही वयपारियो को बैंक के कर्ज भी लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे वयपारियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है वहीं वयपारियो ने कहा कि अगर सरकार दुकानों की समय सीमा को सुबह 8 बजे से शाम 12:00 बजे तक या फिर शाम 4:00 बजे तक खोलने की इजाजत मिलनी चाहिए। वयपारियो का कहना है कि वह सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए सप्ताह में 2 दिन आपनी अपनी दुकानें भी बंद करने को तैयार है। और साथ ही करोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी हरसंभव प्रयास हम लोग करने को तैयार है। जिससे कि संक्रमण जैसी महामारी न फैले। लेकिन वयपारियो की दुर्दशा को देखते हुए इस तरह से पुलिस और प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। वह आम नागरिक और वयपारियो की दुर्दशा को देखते हुए इस तरह से पुलिस और प्रशासन सख्ती कर रही है। जो कि वह गलत है। और ज्यादा दिन दुकानें बंद रखने से हमें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय करोना की मार वयपारियो को अपने करोबार को लेकर झेलनी पड रही हैं। सरकार को भी वयपारियो का ध्यान रखना चाहिए। ताकि वह अपना वयपार व अपने कर्मचारियो को इस महामारी से उबार सके। संवाददाता अमित आनंद मोनू के साथ चिराग आहूजा की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Fri May 28 , 2021
माननीय उ0प0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्रांक संख्या 1001/एसएलएसए-एल 142/2021 दिनांकित 23-04-2021 के आदेशानुसार व माननीय जनपद न्यायधीश श्री प्रवीण कुमार जैन के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नितिका राजन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम तथा महिलाओं, बच्चों ,वरिष्ठ नागरिकों, […]

You May Like

Breaking News

advertisement