नालियों में गंदगी करकट का लगा अंबार

हसेरन

नालियों में गंदगी करकट का लगा अंबार
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी/कु देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
हसेरन कस्बे के सदर बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है lनाली से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है l नालियों में गंदगी का आलम कायम है lसाफ सफाई की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है lसफाई कर्मी की मनमर्जी से काम होता है l ब्लॉक मुख्यालय कस्बे में सड़कों का हाल बेहाल है lनाले नाली कूड़ा करकट गंदगी से परिपूर्ण है lहसेरन कस्बे को कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने 1 वर्ष पूर्व आदर्श गांव के रूप में गोद लिया था l जो अभी तक विकास के नाम पर शून्य रहा l हसेरन ब्लॉक मुख्यालय अति पिछड़ा रहा है l विकासखंड में विकास का कोई कार्य नहीं है lगांव गली की सड़क जर्जर टूटी पड़ी है l वही हसेरन गढ़ी से बना डामर रोड आज गिट्टी रोड बन चुका है l डामर का नामोनिशान खत्म हो चुका है lग्रामवासी कि आस निराशा में बदल गई है l गांव के लोगों ने समझा अब विकास की गंगा बहेगी सांसद गांव होने पर विकास ही विकास होगा l 1 वर्ष बीत जाने के बाद विकास तो दूर की बात विकास का अता पता भी नहीं चल सका lकस्बे की हालत कूड़ा दान की तरह हो चली है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बैंक कर्मियों की मनमर्जी खाताधारक परेशान

Wed Mar 10 , 2021
हसेरन बैंक कर्मियों की मनमर्जी खाताधारक परेशानवीं वी न्यूज़ संवाददाता कु देवेंद्र सिंहहसेरन कस्बे में बैंक कर्मचारी मनमर्जी से काम कर रहे है l खाताधारक आए दिन परेशान हो रहे हैं l हसेरन कस्बे के बैंक ऑफ इंडिया में बैंक कर्मियों की मनमर्जी का बोलबाला है lखाताधारक गर्मी के समय […]

You May Like

advertisement