विकलांग भानु को अंबिका सेवा संस्थान के सहयोग से मिला ट्राई साइकिल


आजमगढ़
मोहम्मदपुर विकासखंड के कलंदरपुर गांव का रहने वाला भानु बनवासी जो दोनों पैरों से विकलांग है जो जमीन पर खिसक कर भीख मांगने का काम करता है सरकारी सुविधाओं से वंचित भानु जब भीख मांगते बिंद्रा बाजार अंबिका सेवा संस्थान कार्यालय से गुजर रहा था तो संस्था के सदस्यों की निगाह पड़ी जब भानू ने अपनी आपबीती बताई तो सदस्यों ने इसे ट्राई साइकिल देने और संपूर्ण रूप से मदद करने का आश्वासन दिया जिस पर संस्था के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद लोगों ने चुनाव बाद साइकिल देने का आश्वासन दिया लेकिन इसकी हालत देखते हुए इसे तत्काल संस्था ने
स्वयं के सहयोग से आजमगढ़ जनपद से ट्राई साइकिल मंगवा कर बुधवार को 4:30 बजे अपने कार्यालय से इसे ट्राई साइकिल प्रदान किया विकलांग भानु जब ट्राई साइकिल पाया तो उसके चेहरे पर अलग खुशी दिखी उसने बताया कि ईतनी उम्र बीतने के बाद भी आज तक कोई हमारा ध्यान नहीं दिया लेकिन संस्था के लोगों ने ट्राई साइकिल देकर मुझे जमीन से खिसक कर भीख मांगने से निजात दिला दिया अब मैं आसानी से कहीं आ जा सकता हूं इस मौके पर अली शेख पवन अस्थाना वीरेंद्र मौर्य सुनील पांडे शिवम टटेरा मुकेश सेठ प्रिंस कुमार लकी श्रीवास्तव राजेंद्र कुमार अजय श्रीवास्तव देवेश उपाध्याय शशांक तिवारी बड़े सेठ अनिल शर्मा अजय उपाध्याय दिनेश गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना तेजीबाजार पर मतदाता जागरूकता महोत्सव का हुआ आयोजन

Fri Mar 29 , 2024
थाना तेजीबाजार पर मतदाता जागरूकता महोत्सव का हुआ आयोजन– फ्लैग मार्च कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास– नुक्कड़ सभा के माध्यम से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों से की गई अपील– संवाददाता– विजय दुबे तेजीबाजार -(जौनपुर)–स्थानीय थाना तेजीबाजार पर सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता में […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us