बरेली: राजकीय इण्टर कालेज जीआईसी में छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

  • राजकीय इण्टर कालेज जीआईसी में छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण*

दीपक शर्मा (संवाददाता )

नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग ने किया शिविर का आयोजन

बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग ने आज राजकीय इण्टर कालेज में आपदा प्रबंधन के विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर छात्रों को आपदा प्रबंधन एवं एलीमेन्ट्री फायर सेफ्टी प्रशिक्षण दिया।

नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियंत्रक श्री राकेश मिश्र के निर्देश के अनुपालन में सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर एवं डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के दिशा निर्देशन में राजकीय इण्टर कालेज में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को एलीमेन्ट्री फायर सेफ्टी, कैजुअल्टी को वन मैन ह्यूमन क्रैच, टू हैंड सीट, थ्री हैंड सीट, फोर हैंड सीट, फोर एंड आफ्ट मेथड, बैक एंड पिक, क्रोलिंग मेथड आदि द्वारा बचाव कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के तरीके सिखाये।
श्री डागर ने छात्रों को आपदा तथा उसके बाद आने वाली परेशानियों जैसे आग लग जाना, लोगों का घायल होना, हड्डी टूटने के कारण चलने में असमर्थ लोगों को उपचार हेतु सुरक्षित पहुंचाने सम्बन्धी जानकारी दी। तत्पश्चात उन्होंने छात्रों को मानवीय बैसाखी बनाकर घायलों को उठाना तथा घायलों को एम्बुलेंस पहुंचाने का प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर कुछ शिक्षकों एवं छात्रों ने भी अभ्यास प्रदर्शन किया। अभ्यास प्रदर्शन करने वालों में रजनीश कुमार सिंह, नईम अहमद पिंकी दिवाकर, बबीता शर्मा,कांति देवी आदि रहे।
शिविर में विद्यालय के शिक्षकों में श्रीमती कुसुम लता राजपूत,प्रभात उपाध्याय,राम सेवक,राजकुमार सिंह चौहान, संजय कुमार गुप्ता,डा. सर्वेश कुमार सिंह,डा.आर्येंन्द्र कुमार गंगवार,पीयूष कुमार,मनोज कुमार गुप्ता, सुमन लता,डा. शिव नरेश शुक्ला, दिनेश कुमार, कु.कादम्बरी, देवेन्द्र कुमार सहित लगभग 150 छात्रों ने सहभागिता की। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो. उस्मान नियाज,आईसीओ अनिल शर्मा, पोस्ट वार्डन सुनील यादव ,डिप्टी पोस्ट वार्डन सत्यपाल , ब्रजेश कुमार, सौरभ दिवाकर आदि उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं मदन मोहन मालवीय की धूमधाम से मनाई गई जयंती

Tue Dec 27 , 2022
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं मदन मोहन मालवीय की धूमधाम से मनाई गई जयंती जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती कस्बे में कई जगह धूमधाम से मनाई गई, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी […]

You May Like

Breaking News

advertisement