बिहार:नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं  को दिया जा रहा है आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

,,राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ के द्वारा दिया जा रहा है दो दिवसीय प्रशिक्षण।

अररिया से मो माजिद

,नेहरू युवा केन्द्र अररिया और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण टाउन हॉल अररिया में शुक्रवार को शरू हुआ ।इस प्रशिक्षण में नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े बीस एनवाईवी राष्ट्रीय सेवा कर्मी शामिल हुए ।प्रशिक्षण का उदघाटन नेहरू युवा केन्द्र के युवा पदाधिकारी कर्मवीर कुमार एनडीआरएफ के 9 बीएन के इंस्पेक्टर फ़िरोज़ अहमद और जिला आपदा प्रबंधक  सोमेश कुमार सिंह ने पौधा रोपण कर किया।इस प्रशिक्षण के संबंध में जिला युवा पदाधिकारी कर्मवीर ने बताया कि त्वरित आपदा सुरक्षा दल के रूप में युवाओं को तैयार करना है।ताकि आपदा के समय मे लोगो को न केवल बचाया जा सके बल्कि नुकसान को भी कम किया जा सके ।उन्होंने बताया कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आज़ादी के अमृत महत्सव पर जिला में इस तरह का कार्यक्रम किया जा सके ।मौके पर युवाओं को विभिन्न प्रकार के आपदा को लेकर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सह प्रशिक्षक फ़िरोज़ अहमद ने  बाढ़ ,भूकंप औऱ बिजली  करकने को लेकर विस्तार से जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि किसी। ही आपदा के समय आपदा से पहले ,आपदा के समय और आपदा के बाद क्या करना चाहिए इसकी जानकारी विस्तार से दी ।उन्होंने कहा कि हम आपदा को रोक तो नही सकते लेकिन प्रशिक्षण और जानकारी प्राप्त कर आपदा से होने वाले जान माल की क्षति को बहुत हद तक कम कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि अररिया ज़िले में मुख्य रूप से बाढ़ ,सुखाड़ आगलगी ,भूकंप और चक्रवाती तूफान की ज़्यादा संभावना रहती है ऐसे में इन आपदाओं की जानकारी उससे बचने के उपाय को जानना जरूरी है।कर्मवीर कुमार ने बताया कि इक्कीस अगस्त को सुभाष स्टेडियम में फिट इंडिया फ्रीडम का आयोजन किया जाएगा।मौके पर एनडीआरएफ के राम लाल ठाकुर ,राकेश गुप्ता , दीपक कुमार ,धीरज सिंह ने भी प्रशिक्षण में अहम डेमो कराया ।केंद्र के सहायक युवा पदाधिकारी सुधांश कुमार ,एनवाईवी आनंद मोहन झा ,पूनम कुमारी ,ज़ैद आलम ,लाल बहादुर ,सत्य प्रकाश राजीव कुमार आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला कमिटी की घोषणा

Fri Aug 13 , 2021
फारबिसगंज से मो माजिद जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अररिया जिला के दायित्व निर्धारण समिति के संस्तुति के आधार पर महिला विंग की उत्तर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वीणा देवी यादव की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर के द्वारा शुक्रवार को जिला कमिटी की घोषणा की गयी। मौके पर सुबोध […]

You May Like

Breaking News

advertisement