आपदा मंत्री शाहनवाज आलम ने आरिफ ड्रग एजेंसी का किया उद्घाटन

आपदा मंत्री शाहनवाज आलम ने आरिफ ड्रग एजेंसी का किया उद्घाटन
अररिया
जिला मुख्यालय स्थित रविवार देर शाम को जैनब मार्केट तस्लीम उद्दीन रोड स्थित आरिफ ड्रग एजेंसी का उद्घाटन राज्य के आपदा मंत्री शाहनवाज आलम ने फीता काट कर किया। इस मौके पर मंत्री महोदय को आरिफ ड्रग एजेंसी के प्रोपराइटर सह उप चेयरमैन प्रत्याशी नगर परिषद अररिया के आरिफ हुसैन ने बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आपदा मंत्री शाहनवाज आलम ने कहा कि कोई भी काम अगर सेवा भाव से की जाए तो उसमे वह सफल होता है। मंत्री शाहनवाज आलम ने कहा कि हम सभी का आरिफ साहब के ड्रग एजेंसी का उद्घाटन समारोह के रूप में हमारी दुआएं उनकी साथ है। उन्होंने कहा कि यह दवाई दुकान दिन दोगुनी और रात चौगुनी करे,हमारी यही दुआ है। आसपास के लोगों में इस तरह का ड्रग एजेंसी खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी ,अब बुजुर्ग लोगों को दवाई के लिए बाजार नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर लेखक रहबान अली राकेश,सामाजिक कार्यकर्ता इम्तियाज अंसारी, राजद नेता जुनून अहमद, अब्दुर रहमान,आमिर रजा, मास्टर तौकीर, सामाजिक कार्यकर्ता टिंकू दास गुप्ता, रॉकी,रेजानुर हुसैन,रागिब हुसैन,डॉक्टर मुस्तबा,आदि शामिल थे । इससे पूर्व ड्रग एजेंसी दुकान में दरूद फातेहा पढ़ी गई। कार्यकर्म का आगाज तिलावते कलाम पाक से हुआ और उलेमाओं व अतिथियों के सामूहिक दुआओं से उद्घाटन समारोह का समापन हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>प्राचीन श्री शिवाला मंदिर जीरा गेट की ओर से गांव हबीब के में जोड़ों के दर्द का लगाया गया फ्री चेकअप मेडिकल कैंप</em>

Sun Sep 4 , 2022
फिरोजपुर 04 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- प्राचीन श्री शिवाला मंदिर जीरा गेट की ओर से गांव हबीब के में जोड़ों का फ्री चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें जोड़ों के दर्द का डॉक्टर संजीव शर्मा ने लगभग 50 मरीजों का चेकअप किया और थेरेपी दी जो जरूरतमंद मरीज था […]

You May Like

Breaking News

advertisement