बिहार: सीमांचल की हर समस्याओं को हल करने का प्रयास करूंगा- आपदा मंत्री

सीमांचल की हर समस्याओं को हल करने का प्रयास करूंगा- आपदा मंत्री
अररिया
बिहार सरकार के मंत्री व जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम का अररिया आगमन पर जगह जगह भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया। उनका स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के नरपतगंज से होते हुए फारबिसगंज, व अररिया पहुंचते ही गोढ़ी चौक से लेकर अतिथि गृह तक हुआ । इस मौके पर राजद नगर अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने अररिया स्थित जिला अतिथि गृह कक्ष जाकर बुके देकर मंत्री शाहनवाज आलम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उनके काफिले के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार थे ,जो उनके साथ साथ चल रहे थे। उनका काफिला गोढ़ी चौक से लेकर चांदनी चौक होते हुए गुजरा। जीप में खड़े होकर वह लोगों को हाथ हिला कर उनकी दुआएं लेते रहें व लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस उम्मीद के साथ हमें मंत्री बनाया गया है, मैं उस उम्मीद को पूरा करूंगा। जनता का हर सुख दुख में मैं साथ रहूंगा। प्रदेश भर में जो भी बन पड़ेगा ,मंत्री होने के नाते, हम उसे निदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद मरहूम तस्लीमुद्दीन के सपनों को साकार करेंगे और इस क्षेत्र में हर साल सैलाब और इस वर्ष अल्प वर्षा के कारण सुखाड़ की जो स्थिति पैदा हुआ है,उसे दूर करने का प्रयास करूंगा। सैलाब से जो तबाही हर साल इस क्षेत्र के लोगों को सहना पड़ता है ,उस दिशा में निदान करने का मैं पूरा पूरा प्रयास करूंगा और सीमांचल की समस्याओं को दूर करने में कोई कमी नहीं होने दूंगा। मुबारकबाद देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जाकिर अनवर , राजद नेता अविनाश आनंद,संजय कुमार मिश्र, राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता बसीर अहमद,मुखिया प्रतिनिधि मो शाहिद, रानीगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार,अमित कुमार, महानंद विभु, नगर अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पप्पू अजीम, शगुफ्ता अजीम,समाज सेवी इम्तियाज अंसारी, विधायक प्रतिनिधि चिंपू उर्फ सादिक हाशमी , जुनून अहमद, कमाले हक भाई, अफसाना परवीन, रामनारायण विश्वास,सुधीर यादव ,राजू यादव,माजिद,अधिवक्ता सैफुररब,मुफ्ती इनामुल बारी,मुफ्ती हुमायूं इकबाल, टीपू भाई,बसीर अहमद,सहित सैंकड़ों लोग शामिल हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जौनपुर : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कुटी पर कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव और भंडारे का हुआ आयोजन

Mon Aug 22 , 2022
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कुटी पर कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव और भंडारे का हुआ आयोजन तेजीबाजार-(जौनपुर)– संवाददाता –विजय दुबे जनपद जौनपुर के महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत कोबी गांव स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कुटी पर दिनांक 20 अगस्त से चल रहे कृष्ण जन्मोत्सव का समापन हुआ प्रथम दिन भागवत पूजन, वेद पाठ, […]

You May Like

advertisement