कन्नौज:आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियमानुसार निस्तारण कराने के संबंध में चर्चा

दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संयुक्त सभागार जनपद न्यायालय कन्नौज में आयोजित की गई।
प्रशांत कुमार त्रिवेदी
आयोजित बैठक में जनपद न्यायाधीश विरजेंद्र कुमार सिंह, अपर जिला जज विश्वम्भर प्रसाद, सचिव नितिका राजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज तथा प्रशासनिक अधिकारी तथा उनके प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे।
जनपद न्यायाधीश विरजेंद्र कुमार सिंह द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियमानुसार निस्तारण कराने के संबंध में चर्चा हुई तथा उन को निर्देश भी दिए गए कि वह अधिक से अधिक वादों को निस्तारण करवाएं
जनपद न्यायाधीश द्वारा जनमानस से अपील की गई कि वह दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें जिससे आपके अपने वर्षों से चल रहे मुकदमों का निस्तारण सुगमता तथा सरलता से करवाएं जा सके तथा आप अपने सगे संबंधियों को भी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों को निस्तारण के लिए प्रेरित करें जिससे उन्हें बार-बार न्यायालय के चक्कर न लगाने पड़े।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:अभिषेक पाण्डेय पर पार्टी ने जताया भरोसा दूसरी बार बने भाजपा आईटी सेल के जिला अध्यक्ष

Tue Jul 6 , 2021
प्रशांत कुमार त्रिवेदीभारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर चुकी है। जिसे देखते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा जिम्मेदार लोगों को दायित्व सौंपने लगी है। मंगलबार सुबह प्रदेश के सभी जिलों के आईटी सेल के जिला अध्यक्ष घोषित हुए हैं। इस घोषणा में जनपद […]

You May Like

advertisement