दिशा फाउंडेशन के सहयोग एवं दन्तोपन्त ठेगड़ी, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मत्रांलय, भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय-गोरखपुर द्बारा जगंल कौड़िया ब्लाक के साखी गांव में किया गया जागृति

दिशा फाउंडेशन के सहयोग एवं दन्तोपन्त ठेगड़ी, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मत्रांलय, भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय-गोरखपुर द्बारा जगंल कौड़िया ब्लाक के साखी गांव में किया गया जागृति

दिशा फाउण्डेशन के सहयोग एवं दन्तोपन्त ठेगड़ी, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मत्रांलय, भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय गोरखपुर द्बारा जगंल कौड़िया ब्लॉक के साखी गांव में सरकारी योजनाओं के बारे मे40 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यक्रम शिक्षा अधिकारी एम एस अख्तर दिशा फाउण्डेशन अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी vv news उप्र0 राजनारायण ओझा रमन पब्लिक कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक राधेरमण जी तथा आशा वर्कर कौशिल्या देवी निवासी साखी ब्लॉक जगंल कौड़िया तथासमूह सखी अध्यक्ष मीरा गौड़ निवासी कानापार ब्लाक जगंल कौड़िया जनपद गोरखपुर के द्बारा लोगों को प्रशिक्षण दिया गया ।इस दो दिवसीय कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी के बारे मे बताया जाता है जिससे लोग आत्मनिर्भर बन सके इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों की संख्या 40 जिसमें 34महिला और 6 पुरुष उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के के अन्तर्गत प्रतिभागी श्रमिकों के खाते में डी बी टी के माध्यम से 500 रुपये ट्रांसफर किये जाते है।इस कार्यक्रम की अवधि के अनुसार18-2-2021 से 19-2-2021तक लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोरखपुर उरुवा बाजार श्रीराम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण समिति की तरफ से धन संग्रह अभियान के तहत उरुवा बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायियों से धन संग्रह करके उन्हें रसीद दिया

Fri Feb 19 , 2021
गोरखपुर उरुवा बाजार श्रीराम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण समिति की तरफ से धन संग्रह अभियान के तहत उरुवा बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायियों से धन संग्रह करके उन्हें रसीद दिया गया समर्पण निधि मे#मांलक्ष्मीइंडेनग्रामीणवितरककेमालिकश्रीसंतलालजायसवालजी के द्वारा #रुपया25001(पचीस हजार एक रुपये),#श्रीनिहालजायसवाल जी के द्वारा #रुपया2100(दो हजार एक सौ रुपये),#श्रीविजयवर्मा जी के द्वारा […]

You May Like

advertisement