दिशा फाउंडेशन के सहयोग एवं दन्तोपन्त ठेगड़ी, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मत्रांलय, भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय-गोरखपुर द्बारा कैम्पियरगंज ब्लाक के भौराबारी धरमपुर गांव में किया गया जागृति

दिशा फाउंडेशन के सहयोग एवं दन्तोपन्त ठेगड़ी, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मत्रांलय, भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय-गोरखपुर द्बारा कैम्पियरगंज ब्लाक के भौराबारी धरमपुर गांव में किया गया जागृति

दिशा फाउण्डेशन के सहयोग एवं दन्तोपन्त ठेगड़ी, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मत्रांलय, भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय गोरखपुर द्बारा कैम्पियरगंज ब्लॉक के अन्तर्गत भौराबारी धरमपुर गांव में सरकारी योजनाओं के बारे मे40 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यक्रम शिक्षा अधिकारी एम एस अख्तर दिशा फाउण्डेशन अध्यक्ष राजनारायण ओझा रमन पब्लिक कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक राधेरमण जी तथा समूह सखी प्रभा गौड़ निवासी भौराबारी धरमपुर ब्लाक-कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के द्बारा लोगों को प्रशिक्षण दिया गया ।इस दो दिवसीय कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी के बारे मे बताया जाता है जिससे लोग आत्मनिर्भर बन सके इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों की संख्या 40 जिसमें 35महिला और 5 पुरुष उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के के अन्तर्गत प्रतिभागी श्रमिकों के खाते में डी बी टी के माध्यम से 500 रुपये ट्रांसफर किये जाते है।इस कार्यक्रम की अवधि के अनुसार11-3-2021 से 12-3-2021तक लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीड़ित पक्ष को जहानागंज पुलिस ने किया गिरफ्तार हिन्दु युवा वाहिनी के हस्तक्षेप पर पुलिस ने पीड़ित पक्ष को छोड़ा

Sat Mar 13 , 2021
ग्राम सभा अमदहि थाना जाहानागंज जिला आजमगढ़ गाव में बाइक पर सवार दो लडके लडकियों को रात 10 बजे छेड़खानी कर रहे थे जब गांव के लोग दौड़ाए फिर दोनों लड़के भाग गए फिर लड़की के घर वाले के साथ पुरे गांव वाले थाना पर पहुँचते तबतक लडके थाना पर […]

You May Like

advertisement