विवेचनाओं का समय से निस्तारण करें – विजय ढुल

अर्दली रूम सर्किल गोला एवं मोहम्मदी

दिनाँक 20.02.2021 को पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल द्वारा सर्किल गोला के समस्त थानों कोतवाली गोला, थाना मैलानी व थाना भीरा एवं सर्किल मोहम्मदी के थानों मोहम्मदी, पसगवां व हैदराबाद के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया।

अर्दली रुम के दौरान एसपी द्वारा समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से समीक्षा वार्ता करते हुये विवेचना लम्बित रखने का कारण पूछा गया एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त आगामी पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत महोदय द्वारा समस्त निरीक्षक/उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि पिछले चुनाव के दौरान विवाद उत्पन्न कर शांति-व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर निगरानी करने एवं उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही लाइसेंसी शस्त्रों का समय से सत्यापन एवं जमा कराने की कार्यवाही आदि अन्य कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

जिला संवाददाता
विकास बरनवाल
लखीमपुर खीरी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर की गई बड़ी कार्यवाही, 920 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 53 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Sun Feb 21 , 2021
अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर की गई बड़ी कार्यवाही, 920 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 53 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, लगभग 21,150 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल के निर्देशन में आज दिनांक 21.02.2021 को संपूर्ण जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री […]

You May Like

advertisement