करतारपुर कॉरिडोर का लांघा खोलने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए बाजार में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बांटे गए लड्डू

फिरोजपुर 17 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

करतारपुर कोरिडोर का लांघा खोलने पर हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का श्री जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भाजपा के प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम जी पंजाब भाजपा अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा जी एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए समूह संगत को लाख-लाख बधाई देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी और समूह संगतों की अरदास से ही यह सराहनीय कार्य श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस पर खुल रहा है सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने संपूर्ण विश्व को “ਨਾਮ ਜਪਣਾ” “ਕਿਰਤ ਕਰਨੀ” “ਵੰਡ ਛਕਣਾ” का संदेश देते हुए समाज में कई तरह की बुराइयों को दूर करने का काम किया था इस रास्ते के खुलने से यहां समूह संगतों को खुशी है वहां पर करतारपुर गुरु साहिबान के दर्शनों के लिए आम लोग भी इस पवित्र स्थान का दर्शन कर सकेंगे इसके लिए हम सभी प्रधानमंत्री जी का कोटन कोट धन्यवाद करते हैं

इस अवसर पर फिरोजपुर के अलग-अलग बाजारों में लड्डू बांटकर लोगों ने खुशी का इजहार किया श्री दविंदर बजाज इंचार्ज लोकल बॉडी सेल (पंजाब) की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया उन्होंने करतारपुर की के इतिहास के बारे में जागृत करते हुए बताया कि श्री गुरु नानक देव जी ने अपने आखिरी 18 वर्ष यहां पर बिताए थे उनके परलोक गमन के बाद हिंदू-सिख उन्हें अपना गुरु मानते थे और मुसलमान उन्हें अपना पीर मानते थे इसलिए हिन्दू-सिखों ने उन्हें जलाया और मुसलमानों ने उनकी कबर बनाई यह दोनों सथान करतारपुर में आज भी देखने को मिलते हैं

इस मौके पर श्री अमरजीत सिंह शहरी मंडल प्रधान दविंदर नारंग ,नरेश विज, कृष्ण लूणा ,गुरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, अवतार सिंह इत्यादि और भी पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:ग्राम अर्जुनपुरा में वितरित किये गये निःशुल्क गैस सिलेंडर

Thu Nov 18 , 2021
ग्राम अर्जुनपुरा में वितरित किये गये निःशुल्क गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना के तहत दिये गये महिला ओ को कनेक्शन कोंच(जालौन) नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम अर्जुनपुरा में को सीनियर एरिया मैनेजर लखनऊ स्वर्ण जी एवमं सेल्स एरिया मैनेजर जालौन सत्यम मिश्रा जी के निर्देशा नुसार ग्राम अर्जुनपुरा में दीवोलिया इण्डेन […]

You May Like

Breaking News

advertisement