संत रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर आयुर्वेदिक औषधि का किया वितरण

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र :- संत रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय एवं सेवा भारती कुरुक्षेत्र ने मिलकर आयुर्वेदिक औषधि का वितरण किया। शिविर सुंदरपुर फ्लाईओवर के नजदीक स्थित सेवा बस्ती लाला राम और दुखी राम में लगाया गया। जिसमें लोगों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी आयुष 64 और संशमनी वटी वितरित की गई। इसके साथ श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के विशेषज्ञ इंटर्न डॉक्टरों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा परामर्श दिया गया। इससे पहले शिविर का शुभारंभ रविदास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
संत रविदास महाराज के प्रकट उत्सव पर सभी को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आयुष विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. शंभू दयाल ने कहा कि रविदास जी महाराज संत के रूप में ही प्रतिष्ठित नहीं हैं, बल्कि उनका व्यक्तित्व समाज सुधारक, क्रांतिकारी चिन्तक और उत्कृष्ट युग पुरुष के रूप में अभिव्यक्त हुआ है। जिनके जीवन ने मानव मात्र को नई दिशा प्रदान की है। समाज के हर नागरिक को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय का एक पक्ष सामाजिक सरोकार से भी जुड़ा है। इसलिए समय – समय पर सेवा बस्ती, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कराया जाता है। ताकि समाज का प्रत्येक नागरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने। शिविर में निशुल्क लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को गंभीर बीमारी है, तो उसे अस्पताल में आकर इलाज कराने की सलाह दी जाती है। श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल में हर बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। जिनकी देखरेख में मरीजों के रोग का निदान किया जाता है। मुख्य वक्ता कुरुक्षेत्र जिला सेवा भारती के अध्यक्ष सतपाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। वे समाज को ज्ञान रूपी जल से सींच कर पुष्पित – पल्लवित करना चाहते थे। उनकी साधना पद्धति कर्म पर आधारित थी। वह जीवन भर जन कल्याण के लिए संघर्ष करते रहे। उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं था। इसलिए समरसता के पथ पर चलते हुए राष्ट्र धर्म का व्यापक प्रचार-प्रसार किया और हिंदू धर्म की रक्षा की। उन्होंने कहा कि सेवा भारती भी समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े आदमी को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है। सेवा बस्ती में बहनों के लिए सिलाई सेंटर, बालकों की शिक्षा, स्वास्थ्य और कोई भूखा न सोए इसके लिए सुखा अन्न की व्यवस्था भी सेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती है। इस अवसर पर डॉ. रजनीकांत, कर्नल एसएन शर्मा, इंटर्न डॉ. सुमन, डॉ. प्रियंका, सेवा भारती से नगर प्रमुख मुकेश, सदस्य प्रकाश चंद जोशी, जयपाल, विवेक, कंवलजीत, नरेंद्र और स्टाफ नर्स कल्पना और सुरेंद्र कौर उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंच दिवसीय मां बगलामुखी प्रकटोत्सव महायज्ञ सवा 5 लाख आहुतियों के साथ संपन्न

Tue Feb 15 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिकदूरभाष – 9416191877 पिहोवा,15 फरवरी :-अरूणाय रोड़ स्थित गांव धनी रामपुरा में पिछले पांच दिनों से चल रहा 25 वां मां बगलामुखी महायज्ञ सवा पांच लाख आहूतियों, संत – महात्माओं के प्रवचन, सैकड़ों कन्याओं के पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ समपन्न हुआ। प्रख्यात […]

You May Like

Breaking News

advertisement