कन्नौज:आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लापरवाही नहीं हो रहा बाल पुष्टाहार का वितरण

हसेरन

हसेरन क्षेत्र में बाल पोषाहार का वितरण समय से नहीं किया जा रहा है l आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लापरवाही से लाभार्थी लाभ से वंचित रह जाते हैं l कागजों में लाभार्थी पूर्ण रूप से लाभ ले रहे हैं l वास्तव में लाभार्थी को लाभ नहीं मिल पा रहा है l सरकार की योजनाओं का लाभ बहुत कम लोगों को मिल पाता है l हसेरन कस्बे में वितरण नहीं हो रहा है l कोरोना संक्रमण काल से विद्यालय , आंगनबाड़ी केंद्र बंद चल रहे हैं l केंद्रों पर साफ सफाई ना होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है l बाल पुष्टाहार में 4 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा दाल घी दूध की व्यवस्था की गई है l गर्भवती महिलाओं के लिए राशन भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाता है l विभाग की लापरवाही से राशन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास ही रहता है l कागजी कामों में पूर्ण हो जाता है l हकीकत यही है पात्रों को कोई भी वितरण नहीं किया जाता है l हसेरन ग्राम पंचायत में मजरा जोगी डेरा, नगला मचल, रूपक पुरवा, गडरियन पुरवा लगते हैं l ग्राम पंचायत में कार्यकत्रियों की तैनाती है l बाल विकास परियोजना के तहत बाल पोषाहार पुष्टाहार का वितरण किया जाता है l हसेरन ब्लाक परिसर में बना कार्यालय कर्मचारी विश्वकर्मा की देखरेख में चल रहा है l बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश वर्मा कभी कार्यालय नहीं आते हैं l आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने मनमर्जी के मालिक हैं l मन हुआ पोषाहार का वितरण किया गया l कागजों में पोषाहार पूर्ण हो जाता है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:हैंडपंप खराब होने से पेयजल का भारी संकट

Sun Jun 20 , 2021
हसेरन ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नल सही करवाने की मांग की हसेरन क्षेत्र के भूड पुरवा गांव में हैंड पंप कई वर्षों से खराब पड़ा है l नल खराब होने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है l घरों में लगा नल वाटर लेवल नीचे होने से पानी नहीं […]

You May Like

advertisement