जालौन: मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का हुआ बितरण

मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का हुआ बितरण

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का सेवन करना अनिवार्य माना जाता है और खिचड़ी पकाने खाने और दान करने का भी बिशेष महत्व है क्योंकि खिचड़ी हल्दी डालकर तैयार की जाती है और हल्दी का सम्बंध गुरु गृह से होता है और घी का सम्बंध सूर्यदेव से है वहीं चावल का सम्बंध चन्द्र ग्रह से होता है क्योंकि चावल को चंद्रमा का कारक कहा गया है वहीं काली उड़द का सम्बन्ध शनि ग्रह से होता है जिसे मकर संक्रांति पर खाने व दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और ज्योतिष में नमक को शुक्र ग्रह का कारक कहा गया है वहीं खिचड़ी में हरी सब्जियों को मिलाकर पकाने से बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और खिचड़ी के ताप का सम्बंध मंगल ग्रह से होता है जिसे खाने से मंगल ग्रह समेत सभी ग्रहों से अच्छे फल मिलते ही इसीलिये मकर संक्रांति पर खिचड़ी पान व दान का बिशेष महत्व है इसी को लेकर दिन रबिबार को नगर में स्थित व्यस्ततम चौराहा एवं प्राचीन भूतेश्वर मन्दिर पर भक्तों द्वारा खिचड़ी बितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व वार संघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरोठिया,अनिरुद्ध मिश्रा कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रभुदयाल गौतम आनंद दुबे अलकेश अवस्थी मिरकू महाराज आदि ने राहगीरों को खिचड़ी प्रसाद रूप में वितरित की वहीं द्वारकाधीश मन्दिर के पास रामू अग्रवाल की चक्की पर भी खिचड़ी का बितरण किया गया इस दौरान अवधेश इकडया नीरज रायकवार राजू अग्रवाल रामू अग्रवाल सौरभ पुरवार छोटू बिकास सक्सेना प्रियम अग्रवाल बीरेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सगड़ी आज़मगढ़: मकर संक्रांति पर्व पर हरैया में हुआ खिचड़ी सहभोज और बौद्धिक कार्यक्रम

Mon Jan 16 , 2023
मकर संक्रांति पर्व पर हरैया में हुआ खिचड़ी सहभोज और बौद्धिक कार्यक्रम।सामाजिक समरसता भारतीय पर्वों की मूल भावना।प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार राय ने गरीबों को किया अन्नदान। जीत बहादुर लालसगड़ी आजमगढ़। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सगड़ी तहसील के हरैया ग्राम सभा में खिचड़ी सहभोज और बौद्धिक कार्यक्रम का […]

You May Like

Breaking News

advertisement