सचल दल योजना के तहत गांव-गांव पहुंचकर दवाइयों का किया वितरण

नादेमउ कन्नौज

सचल दल योजना के तहत गांव-गांव पहुंचकर दवाइयों का किया वितरण

जनपद कन्नौज के नादेमउ क्षेत्र के कई ग्रामों में सचल दल योजना के तहत दवाइयों का वितरण किया गया l क्षेत्र के गंगापुर कीरतपुर नगला सुभाष जैसे गांव में कई बुजुर्ग महिलाओं को दबा दी गई l सभी की जांच कर दवाइयां वितरित की गई l स्वास्थ्य गाड़ी ने गांव में पहुंचकर प्रचार-प्रसार के तहत बुजुर्गों जांच कर दवा दी l उनके रोगों के बारे में पूछताछ की गयी l रोग के आधार पर दवाई वितरण की गई l यह गाड़ी उन गांव के लिए है जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दूर बसे हुए हैं l बुजुर्गों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में कठिनाई होती है l यह मोबाइल मेडिकल यूनिट के तौर पर चलाया गया l इस गाड़ी में पीएससी से जुड़ी सारी सुविधाएं हैं l प्रथम उपचार देना इनका कार्य है l गांव गांव जाकर मरीजों से वार्ता कर उनके रोग के आधार पर दवाइयां दी गई l प्रदुमन दुबे ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 10 किलोमीटर दूरी के गांव में पहुंच कर हम सभी मेडिकल यूनिट के तहत दवाइयों का वितरण करते हैं l जांच होने पर उनकी जांच भी निशुल्क की जाती है l बीमारी के आधार पर उनको दवा मुहैया कराई जाती है l गांव में मेडिकल यूनिट की गाड़ी को देख गांव के लोग काफी खुश हुए l उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सराहना की l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख, सावधानी बरतने के दिए निर्देश

Fri Mar 26 , 2021
इंदरगढ़ कन्नौज कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख, सावधानी बरतने के दिए निर्देश देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है l जनपद कन्नौज में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से सावधानी बरतने की बात कही l आगामी पर्व होली का त्यौहार आ रहा है l जिसमें […]

You May Like

advertisement