कोविड-19 के अन्तर्गत पोषण सामग्री का वितरण

कोविड-19 के अन्तर्गत पोषण सामग्री का वितरण
अतरौलिया
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ एवं SHDA संस्थान गोरखपुर के संयुक्त प्रयास से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया अहिरौला कोयलसा पवई एवं फूलपुर में किसानों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिन्क युक्त गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जाता है ताकि संस्थान से जुड़े किसानों के माध्यम से जिंक युक्त गेंहू का उत्पादन करके क्षेत्र की महिलाओं,पुरुषों एंव बच्चों का स्वास्थ बेहतर कर सके महिलाओं एवं पुरुषों के शरीर में जिंक की कमी ना होने पाये इसी क्रम मे अतरौलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत पेडरा में एक कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण सामग्री के रूप में 1किलो चना, 1किलो मसूर की दाल, 1किलो मूंगफली, 250 ग्राम बादाम ,1किलो चुकंदर एवं 1किलोअमरूद वितरित किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्थान के राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि हम संस्थाओ का लक्ष्य है कि मजदूरी करने वाले परिवार चाहे खेती मे मजदूरी करते हो या ईट भट्ठे पर काम करते हो अथवा राईस मिल या कही भी मजदूरी करती हो उनका स्वास्थ्य बेहतर हो जिसके लिए सदा संस्था से मिल कर के कोविड-19 के अंतर्गत सूखा पोषण सामग्री वितरित किया गया जिसमें मदन पट्टी, एदिलपुर , पेड़रा, एवं भुडकुडा की 53 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सामग्री वितरित किया गया, कार्यक्रम में SHDA के तरफ से बी0 एम0 त्रिपाठी, राजेश्वर चौबे, विजय कुमार, राजेश कुमार,जान्हवी दत्त,लालचन्द्र, दिनेश,बन्दना, शशि प्रभा एंव अन्जली ने सहयोग किया ।कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने किया। अतरौलिया आजमगढ़ से vv न्यूज(वैशवारा)संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश /रीवा /राम मंदिर निमार्ण के लिये सिरमौर मे रामसेवक कर रहे धन संग्रह

Mon Feb 8 , 2021
मध्य प्रदेश /रीवा /राम मंदिर निमार्ण के लिये सिरमौर मे रामसेवक कर रहे धन संग्रह ब्यूरो चीफ /राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 भगवान और भक्त का रिश्ता सांसरिक, लौकिक सुविधाओ से न केवल परे होता है वल्कि उनके प्रति उतनी ही गहरी आस्था व समपर्ण के साथ भक्ती की पराकास्ठा […]

You May Like

advertisement