बिहार:मखदुम अशरफ फॉउंडेशन की ओर से बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो में किया गया राहत सामग्री का वितरण

मखदुम अशरफ फॉउंडेशन की ओर से बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो में किया गया राहत सामग्री का वितरण


संवाददाता विक्रम कुमार

पूर्णिया* रुपौली प्रखंड के सपहा, नई नन्दगोला, पुरानी नन्दगोला, बघवा आदि स्थानों पर मखदुम अशरफ फॉउंडेशन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच बाढ़ राहत सामग्रियों का वितरण किया गया। सामग्री वितरण कार्यक्रम में बसंतपुर पंचायत के मुखिया मो० पप्पू एवं मखदुम अशरफ फॉउंडेशन के अध्यक्ष अहमद अली, सचिव मो० अव्वल, सदस्य, पंकज कुमार ने मिलकर बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत लेकर पहुचे। अध्यक्ष अहमद अली ने बताया कि यह क्षेत्र विगत एक महीने से बाढ़ से प्रभावित है, बाढ़ प्रभावितों के लिए सरकार की ओर से बाढ़ राहत शिविर खोला गया है मगर शिविर में समुचित व्यवस्था नही रहने से पीड़ित लोग परेशान है। हम सभी मखदुम अशरफ फॉउंडेशन के तहत राहत सामग्री वितरण को लेकर राजकीय बुनियादी अभ्यास विद्यालय, सपहा में अवस्थित बाढ़ शिविर स्थल पहुचे तो वहां राजेश मल्लिक ने बताया कि 11 सितम्बर को उनके आठ वर्ष का पुत्र राहुल कुमार की मौत घर के पीछे बाढ़ की पानी मे डूबकर हो गया है और अभी तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सहायता नही की गई है। हमलोग एक माह से इस शिविर में रह रहे है। हमारे पशुओं की स्थिति चारा नही मिलने के कारण दयनीय है। मखदुम अशरफ फॉउंडेशन के सहयोगी ग्राम पंचायत बसंतपुर के मुखिया मो० आफ़ताब उर्फ पप्पू ने राजेश मल्लिक को आस्वस्त किया कि प्रखंड प्रशासन से मिलकर आपको को सरकारी सहायता अविलंब मुहैया कराऊंगा। वही अहमद अली एवं पंकज कुमार ने राजेश मल्लिक को खाद्य सामग्रियों के साथ आर्थिक मदद किया। इस कार्यक्रम में मो० जमशेद, मो० राजा, राजदीप यादव, रिंकू सिंह, बसदेव यादव, मो० आबिद आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बुढ़नपुर आज़मगढ़:कौडीया बाजार अनियंत्रित होकर बस पलट जाने से 18 यात्रिय घायल

Mon Aug 30 , 2021
आजमगढ़ जिले बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कौडीया बाजार अनियंत्रित होकर बस पलट जाने से 18 यात्रिय घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस बलिया डिपो 4 बजे सुबह बेकाबू होकर पलट गई बस में ज्यादातर महिला पुरुष बच्चे जन्माष्टमी के पर्व पर घर वापस कर रहे थे घायल […]

You May Like

advertisement