बिहार:नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम की हुई बैठक

नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम की हुई बैठक।

अररिया से मो माजिद

नेहरु युवा केन्द्र अररिया द्वारा शनिवार को जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम की इस वित्तीय वर्ष कि पहिली बैठक उप विकाश आयुक्त की अध्यक्षता एवम जिला युवा अधिकारी कर्मवीर कुमार के नेतृत्व में सम्प्पन हुई। इसमें उप विकाश आयुक्त द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जिला उद्योग केंद्र, आरएसईटी, कृषि विज्ञान केंद्र और नेहरु युवा केन्द्र के सहयोग से युवाओं के लिए जिले में हीं रोजगार के नए अवसर सृजित किये जायें, इसके साथ हीं नेहरु युवा केन्द्र के कार्यों की सराहना करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि कोविड-19, नियमित टीकाकरण, जल जीवन हरियाली कार्यों में भी नेहरु युवा केन्द्र का सहयोग लिया जाएगा। आपदा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि जिला आपदा विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल व नेहरु युवा केन्द्र के सहयोग से ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सकता है जिससे जिले में भविष्य में होने वाली आपदा से निपटा जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, संजय प्रधान,बासुकीनाथ झा, सुस्मिता ठाकुर इत्यादि पदाधिकारी व मुन्ना, धीरज, महेश और सुधांश त्रिपाठी लेखा सह कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:हम उन महापुरुषों का नमन करते हैं ,जिनके बदौलत आज हम स्वतंत्र हैं,,,, संतोष कुमार गुप्ता

Sat Aug 14 , 2021
हम उन महापुरुषों का नमन करते हैं ,जिनके बदौलत आज हम स्वतंत्र हैं,,,, संतोष कुमार गुप्ता कुर्साकांटा से मो माजिद शहीदों की ज़मीं है, जिसे हिंदुस्तान कहते हैं…जो देश के लिए मर मिटे, उसे बलिदान कहते हैं…लड़ाई लड़ी, जिसने आजादी पाने के लिए..ऐसे महापुरुषों को हम देश की शान कहते […]

You May Like

advertisement