मध्य प्रदेश:नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी बताई जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनपी सिंह

मन्दसौर से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट

नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी बताई जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनपी सिंह।
नेशनल लोक अदालत 11 सितंबर 2021 शनिवार की सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक न्यायालय में आयोजित की गई है , जिसमें दीवानी आपराधिक, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति ,पारिवारिक प्रकरण ,भूमि अधिग्रहण, विद्युत प्रकरण ,श्रम एवं रोजगार ,मनी रिकवरी, जनउपयोगी लोक अदालत न्यायालय में लंबित राजीनामे योग्य प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण किया जाता है लोक अदालत का नारा ना कोई जीता कोई हारा ,लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण से वैमनस्यता समाप्त होती है और प्रकरणों का स्थाई निराकरण होता है अदालत में एक पक्ष हारता है और दूसरा पक्ष जीतता है हारा हुआ पक्ष अपील में जाता है इस प्रकार से वह प्रकरण का कभी भी निराकरण नही होता लेकिन जो लोक अदालत में प्रकरण रखे जाते हैं उनका आपसी सहमति से स्थाई निराकरण होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीशनल सेशन जज श्री जितेन सिंह कुशवाहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अरविंद जैन साहब विशेष न्यायाधीश श्री अशफाक अहमद खान साहब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दे तथा स्टेट बार के व ऑल इंडिया बार के सदस्य श्री प्रताप मेहता बार काउंसिल के अध्यक्ष श्री अशोक यादव बेस्ट मेडिएटर हरदयाल सिंह ठाकुर सहित संपूर्ण न्याय परिसर के कर्मचारी मौजूद थे।
बाईट:– जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनपी सिंह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दाता और पाता का नाता तोड़ कर भ्राता का नाता बनाना होगा…….

Sat Sep 4 , 2021
स्वतंत्रता,समानता,बंधुता,न्याय और लोकतंत्रिक मूल्यों पर आधारित समाज बनाने के लिये आर्थिक राजनीतिक ,सामाजिक ,कानूनी सहित अन्य असमानताओं को वास्तविकता के धरातल पर कमतर करना आवश्यक है। ध्यान देने योग्य तथ्य यह है कि-जब हम असमानता को समाप्त करने की बात करते हैं तो इसका तात्पर्य मानव निर्मित असमानताओं को कमतर […]

You May Like

advertisement